किसानों के लिए खुशखबरी बजाज शुगर मिल  एक सप्ताह में करेगी गन्ना बकाए का भुगतान 


*गोंडा मनकापुर से हिंदी संवाद न्यूज़ ब्यूरो हेड शिवमंगल शुक्ला की खास रिपोर्ट*


** भुगतान से खिलेंगे किसानों के चेहरे ,दीपावली में परिजन मनाये खुशियाँ **


मनकापुर गोंडा  ।  बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल कुनरखी र्के इकाई प्रमुख पीएन सिंह ने कहा कि किसानों के  गन्ना बकाए का भुगतान मिल एक सप्ताह में 90 प्रतिशत कर देगी  । 

जो करीब 85 करोड़ से अधिक की धनराशि  किसानों के खाते में जल्द ही पहुंच जाएगी । जिससे किसानों को खेती किसानी में आ रही आर्थिक परेशानी से  शीघ्र हीछुटकारा मिल जाएगा और दीपावली के त्यौहार मे भी  किसानों के घर में खुशियां रहेगी ।
  
बजाज मिल के इकाई प्रमुख ग्राम बेलसर के किसान विनोद कुमार सिंह उर्फ रंजन बाबा के यहां शरद कालीन गन्ना बुवाई के दौरान किसानों को संबोधित कर रहे थे। 
उन्होंने कहा कि अभी तक मिल की तरफ से किसानों के  गन्ना का 40प्रतिशत  भुगतान मिल के द्वारा किया गया है। किसानों के गन्ना का बकाया 60प्रतिशत का भुगतान  अभी देना शेष है । 

 उन्होंने बताया कि शेष बची धनराशि का  90प्रतिशत  धनराशि दशहरा से पहले किसानों के खाते में भेज दी जाएगी, शेष बची धनराशि मिल चलने से पहले किसानों को दे दी जाएगी ,जिससे किसानों को खेती किसानी में आ रही दिक्कतें समाप्त हो जाएगी।
 उन्होंने कहा कि शरदकालीन  गन्नाकी बुवाई से किसानों को दोगुना फायदा मिलेगा  ।  किसान सहफसली खेती भी कर सकते हैं।  

सीनियर कैन मैनेजर निखिल सिंह ने किसानों को अगेती    गन्नाकी फसल के बुवाई के बारे में काफी जानकारियां दी।
सीनियर सीडीओ पीएन मिश्रा, प्रगतिशील किसान जयप्रकाश पांडेय, लवकुश दुबे ने भी किसानों को  गन्ना की खेती के बारे में विशेष जानकारियां दी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने