जौनपुर। घोटाले में एस.एल.टी पुलिस हिरासत में

जौनपुर। जिला चिकित्सालय उमानाथ सिंह से कोतवाली पुलिस ने अस्पताल के एक कर्मचारी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। बुधवार दिन के लगभग 12 बजे पुलिस ने अस्पताल में कार्यरत वरिष्ठ प्रयोगशाला प्राविधिक एसएलटी अली अहमद को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
          
इस संबंध में ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर सायन दास ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ब्लड बैग लगभग सौ पीस के करीब गायब हो गए थें। इसकी जानकारी ब्लड बैंक प्रभारी द्वारा जिलाधिकारी अनुज कुमार झा समेत संबंधित अधिकारियों को दिया गया था। इस मामले में एक कमेटी भी गठित कर जांच की गई थी। दूसरी तरफ जिला चिकित्सालय के चिकित्सक और कर्मियों में इस बात की चर्चा है कि जब विभागीय जांच चल रही है तब ऐसे में पुलिस कार्रवाई की कोई आवश्यकता नहीं है। वैसे भी पुलिस हिरासत में लिए गए व्यक्ति कुछ माह पेंशन पर चले जाने वाला था। 
      
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर केके राय से पूछा गया तो किसी भी जानकारी से साफ इनकार कर दिया है। फिलहाल अभी भी कोतवाली पुलिस चुप्पी साधे हुए है। दूसरी तरफ यह भी चर्चा है कि इस मामले में औषधि निरीक्षक द्वारा कार्रवाई करने के संबंध में पुलिस को पत्र लिखा गया है। फिलहाल इस घटना को लेकर जिला अस्पताल में चर्चा का बाजार गर्म है। दूसरी तरफ चर्चा है कि ब्लड बैंक में कार्यरत एक फर्मासिस्ट द्वारा हिरासत में लिए गए अली अहमद से बार बार इस बात का दबाव दिया जा रहा था कि आप रिटायर्ड होने वाले हैं चार्ज हमें दे दीजिए। इस बात का उत्तर अली अहमद ने दिया कि चार्ज देना मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का काम है। वही इस बात का निर्णय करेंगे कि चार्ज किसे दिया जाएगा। एक तरफ अली अहमद को फंसाए जाने में यह भी एक साजिश का हिस्सा माना जा रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने