जौनपुर। जर्जर, धूल और गड्ढों से युक्त सड़कों पर रविवार से दो दिवसीय मेला का होगा शुभारंभ

प्रयागराज-जौनपुर-प्रतापगढ़ पर बड़े बड़े गड्ढे में तब्दील सड़क मार्ग

पूर्वांचल का ऐतिहासिक भरत मिलाप मुंगराबादशाहपुर 29,30 को होना है

लेकिन मुख्य सड़कें धूल और गड्ढों से दे रहे दुर्घटना को दावत

मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। पूर्वांचल के ऐतिहासिक भरत मिलाप मुंगराबादशाहपुर में रविवार को होना है लेकिन अभी तक धूल और गड्ढों से निजात नहीं मिल सका है। जिससे लोगों में रोष व्याप्त है लेकिन जिम्मेदार बने हुए हैं लापरवाह।

     सुजानगंज-जौनपुर-प्रयागराज सड़क पर बने गड्ढे

बताते चलें कि मुंगराबादशाहपुर का भरत मिलाप पूरे पूर्वांचल में मशहूर है जिसमें करीब लाख लोगों की भीड़ इस ऐतिहासिक मेले को देखने के लिए आते हैं। नवरात्रि, दशहरा पर्व भी बीत गया और अब दो दिवसीय मेला रविवार से शुरू होगा लेकिन प्रयागराज जौनपुर, सुजानगंज जौनपुर- प्रयागराज की सड़कें अभी भी गड्ढे बने हुए हैं और दिनभर की उड़ती धूल से राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है जो किसी दिन बड़ी दुर्घटना में तब्दील हो सकता है। जहां मेले को लेकर विद्युत विभाग जर्जर केबलों को बदलने का काम जोर शोर से कर रहा है वहीं दलों का काम भी जोरों पर है और वहीं मेले में जाने वाले मुख्य सड़कों का हाल बदहाल है जो चौकी समितियों के लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है। रेलवे फाटक से लेकर कमालपुर तक सड़क बेहद खराब हालत में है और सुजानगंज मार्ग का भी यही हाल है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी भी लापरवाह बने हुए हैं जो मेले के दिन किसी हादसे के इंतजार कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि मेले से पहले सड़क मार्ग की सही ढंग से मरम्मत कार्य पूरा किया जाए ताकि मेले में किसी तरह का व्यवधान न आने पाए। फिलहाल सड़कें धूल और गड्ढे से बदतर हालत में है और जिम्मेदार अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। अब देखना है कि मेले तक सड़क सही हो पाता है या नहीं? या इसी तरह क्षेत्र के लोग मेला बिताने पर मजबूर होंगें?

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने