शारदीय नवरात्र के दौरान मां विंध्यवासिनी मंदिर क्षेत्र में लगने वाले मेला को सकुशल सम्पन्न कराने तथा सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने शनिवार की रात मंदिर परिसर, विंध्य कॉरिडोर, गंगा घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों को उन्होंने जरूरी निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने तथा अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था करने की हिदायत दी
नवरात्र शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। नवरात्र में विंध्याचल में काफी संख्या में श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन के लिए आते हैं। दर्शनार्थियोें को किसी प्रकार की असुविधा न हो और उनकी सुरक्षा में कोई कमी न रहे, इसके लिए विंध्याचल में तैयारियां की जा रही हैं। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने शनिवार की रात को विंध्याचल पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। श्रद्धालुओं की की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एसपी ने मेला क्षेत्र व विंध्य कॉरिडोर, गंगा घाटों का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मंदिर परिसर व आने जाने वाले मार्गों, ठहरने वाले स्थानों पर सुरक्षा उपकरणों व अग्नि शमन यंत्र, सीसीटीवी इत्यादि की सक्रियता को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए संबंधित को निर्देशित किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know