मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि प्रयागराज की धरती महर्षि वाल्मीकि की पावन धरती है। आदि काव्य रामायण के माध्यम से महर्षि वाल्मीकि ने प्रभु श्रीराम के साथ हमारा सम्बन्ध स्थापित किया है। माँ गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम प्रयागराज को पवित्र बनाता है। इसी प्रकार भारत की सनातन हिंदू संस्कृति में अनेक जातियां एकजुट होकर इसे मजबूत बनाने का कार्य करती हैं। समय-समय पर हमारे ऋषि-मुनियों ने इसे पल्लवित और पुष्पित करने का कार्य किया है।
मुख्यमंत्री जी आज जनपद प्रयागराज में 3,357 करोड़ रुपये लागत की 424 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के उपरान्त इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास की प्रतीकात्मक चाभी तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह की सदस्यों को प्रतीकात्मक चेक प्रदान किए। उन्होंने इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री श्रीमती सरोज भारतीय की पुत्री कृति का अन्नप्राशन भी किया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जब संगम में कोई स्नान करता है, तो वहां कोई जाति भेद नहीं होता है। माँ गंगा संत रविदास जी की भावनाओं के अनुरूप सभी को एक समान रूप से अपना आशीर्वाद प्रदान करती हैं। प्रयागराज की धरती महर्षि वाल्मीकि और महर्षि भारद्वाज से जुड़ी पावन धरा है। इस धरती पर भेदभाव और छुआछूत का स्थान नहीं है।
डबल इंजन की सरकार महर्षि वाल्मीकि से जुड़े हुए लालापुर के पुनरुद्धार का कार्य कर रही है। कुछ ही दिनों में लालापुर में रोप-वे का निर्माण हो जाएगा। जनपद वाराणसी में संत रविदास की पावन जन्मस्थली सीरगोवर्धन के पुनरुद्धार का कार्य किया जा रहा है। संत रविदास जी के गुरु श्री रामानन्दाचार्य ने कहा था कि ‘जाति-पाँति पूछे नहीं कोई, हरि को भजे सो हरि का होई’। सन्त रविदास ने हरि भजन में लीन रहकर सभी को कर्म में रत रहने का सन्देश दिया था। सन्त रविदास ने कहा था कि ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि माँ गंगा का आशीर्वाद हमें प्राप्त हो रहा है। प्रयागराज की धरती पर इतने बड़े सम्मेलन का आयोजन सौभाग्य की बात है। इस सम्मेलन के माध्यम से शासन की योजनाओं से जुड़ने का अवसर प्राप्त हो रहा है। वर्ष 2025 में प्रयागराज में महाकुम्भ का आयोजन होगा। महाकुम्भ की तैयारी पहले ही शुरू हो चुकी है। आज 3,300 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हो रहा है। देश और दुनिया के लोग प्रयागराज आएंगे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि स्वतंत्र भारत में बाबा साहब डॉ0 भीमराव आंबेडकर ने संविधान दिया। आज देश के 142 करोड़ लोग संविधान से प्रेरणा और प्रकाश प्राप्त करते हुए विकास और समृद्धि की नई ऊँचाइयों को प्राप्त कर रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने डॉ0 भीमराव आंबेडकर को सम्मान देने का कार्य किया है। बाबा साहब से जुड़े हुए पांच प्रमुख स्थलों के विकास के कार्य किये गये हैं। मध्य प्रदेश के महू जहां बाबा साहब का जन्म हुआ, दिल्ली के जिस भवन में, जहां उन्होंने अपना सार्वजनिक जीवन व्यतीत किया, नागपुर में जहां दीक्षा ली थी, वहां भव्य स्मारक बनाने के कार्य हुए हैं।
बाबा साहब ने इंग्लैंड में जहां रहकर उच्च शिक्षा अर्जित की, उस भवन को खरीद कर अनुसूचित जाति के युवाओं के लिए स्कॉलरशिप देने तथा उनके लिए छात्रावास और गेस्ट हाउस की सुविधा के साथ-साथ बाबा साहब का स्मारक बनाने का कार्य भी हुआ है। इसके साथ ही चैत्य भूमि, मुम्बई में भी यह कार्य हुए हैं। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में दिल्ली में बाबा साहब डॉ0 भीमराव आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र का निर्माण भी केंद्र सरकार ने किया है। उसी तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी बाबा साहब डॉ0 भीमराव आंबेडकर का भव्य स्मारक बनाने का कार्य प्रदेश सरकार कर रही है। यहां पर अनुसूचित जाति/जनजाति से जुड़े युवाओं के लिए स्कॉलरशिप और छात्रावास की व्यवस्था की जा रही है। डबल इंजन की सरकार जो कहती है, वह करके दिखाती है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने भगवान बिरसा मुण्डा की जयन्ती 15 नवम्बर की तिथि को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की है। इस अवसर पर पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित होंगे। डॉ0 भीमराव आंबेडकर ने 26 नवम्बर, 1949 को भारत का संविधान बनाकर तैयार किया था। प्रधानमंत्री जी ने 26 नवम्बर की तिथि को संविधान दिवस के रूप में मनाने की पहल की है। यह डॉ0 भीमराव आंबेडकर के प्रति श्रद्धा और सम्मान का भाव व्यक्त करने का कार्य है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में ‘सबका साथ, सबका विकास’ की भावना के अनुरूप जाति, मत, मजहब तथा भाषा के भेदभाव के बिना योजनाओं का लाभ प्रत्येक गरीब, वंचित, दलित सहित हर व्यक्ति को उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश में डबल इंजन सरकार के गठन पर कोल, थारू, चेरो, वनटांगिया, मुसहर, बुक्सा सहित अनुसूचित जाति से जुड़े व्यक्तियों को आवास उपलब्ध कराने का कार्य किया गया। उन्हें जमीन के पट्टे उपलब्ध कराए गए, शासन की योजनाओं से जोड़ा गया। उन्हें राशन कार्ड उपलब्ध कराए गए तथा 05 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर उपलब्ध कराया गया। उनके रोजगार की व्यवस्था की गई, जो उनके स्वावलम्बन का आधार बनी। आज इन सब कार्यों के परिणाम दिखाई दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद सोनभद्र और मीरजापुर में अनुसूचित जाति/जनजाति से जुड़े लोगों को जमीन के पट्टे युद्ध स्तर पर दिए जा रहे हैं। जनपद प्रयागराज और चित्रकूट में कोल जनजाति से जुड़े लोगों को आवास उपलब्ध कराए जा चुके हैं। शेष बचे लोग, जो पात्रता की श्रेणी में आते हैं, सरकार ने उनके लिए आवास के लिए धनराशि की व्यवस्था की है। हमारी सरकार ने जातीय आधार पर नहीं, बल्कि लोगों की जरूरत के अनुसार शासन की योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रयागराज और मीरजापुर सहित अन्य मण्डलों में श्रमिक वर्ग के बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालय बनाए गए हैं। अटल आवासीय विद्यालयों के माध्यम से श्रमिकों के बच्चों के समग्र विकास की कार्य योजना बनाई गई है। सरकार बिना भेदभाव के कार्य कर रही, इसका लाभ सभी को मिल रहा है। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित आश्रम पद्धति विद्यालयों, छात्रावासों, अभ्युदय कोचिंग तथा अटल आवासीय विद्यालयों के माध्यम से सरकार ने समाज के अन्तिम पायदान पर बैठे हुए व्यक्ति के लिए भी उत्तम शिक्षा की व्यवस्था की है। आने वाले समय के लिए पी0एम0 श्री विद्यालय और मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय की नई कार्य योजना तैयार की गई है, जिससे उत्तम शिक्षा एवं स्किल डेवलपमेण्ट की व्यवस्था करते हुए, बच्चों के आर्थिक स्वावलम्बन और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त किया जाएगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्ष 2017 के पहले अनुसूचित जाति/जनजाति के लोगों को शासन की योजनाओं से वंचित किया जाता था। हमारी सरकार के गठन के बाद 30 लाख फर्जी राशन कार्ड पकड़े गए। पिछली सरकारों ने इन गरीबों को राशन से भी वंचित करके रखा था। कोरोना कालखण्ड में डबल इंजन सरकार ने राशन कार्ड की डबल डोज हर गरीब को उपलब्ध कराने का कार्य किया। आज भी राशन की सुविधा जरूरतमन्दों को मिल रही है। इसमें किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है। सरकार आपके साथ है। आपकी सुरक्षा, सम्मान और आर्थिक स्वावलम्बन के लिए डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ‘एक जनपद, एक उत्पाद योजना’ का लाभ अनुसूचित जाति/जनजाति और अति पिछड़ी जाति के लोगों को अधिक प्राप्त हो रहा है। प्रधानमंत्री जी ने विगत दिनों पी0एम0 विश्वकर्मा योजना प्रारम्भ की है। इसके माध्यम से परम्परागत कारीगरों और हस्तशिल्पियों के सम्मान, उनकी ट्रेनिंग तथा इन्सेन्टिव उपलब्ध कराने के लिए एक व्यापक कार्य योजना को आगे बढ़ाया गया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ा रही है। अनुसूचित जाति/जनजाति के नौजवानों के लिए सरकार के स्तर पर निःशुल्क शिक्षा तथा स्कॉलरशिप की व्यवस्था है। उन्हें अभ्युदय कोचिंग से जोड़ने के कार्यक्रम चल रहे हैं। सरकारी नौकरी में उन्हें नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जा रहा है। सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया कि अनुसूचित जाति/जनजाति अथवा पिछड़ी जाति का कोई भी गरीब अथवा वंचित व्यक्ति गांव में जहां रह रहा है और यदि वह भूमि आरक्षित श्रेणी की नहीं है, तो स्वामित्व योजना के अन्तर्गत उसे जमीन का पट्टा उपलब्ध कराकर मालिकाना अधिकार दे दिया जाता है। अगर भूमि आरक्षित श्रेणी की है, तो उनके पुनर्वास के लिए नई भूमि चिन्हित करके उन्हें उपलब्ध कराई जाती है।
इस अवसर पर केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्यमंत्री श्री सोम प्रकाश ने अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज भारत के विकास में उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। डॉ0 आंबेडकर ने गरीबों, असहायों व अनुसूचित जाति के लोगों के उत्थान के लिए जो कार्य किया था, आज वही कार्य देश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में हो रहा है। लोगों में जाति के नाम पर हीनभावना नहीं होनी चाहिए। देश व प्रदेश की सरकार आप के विकास के लिए निरन्तर कार्य कर रही है और आगे भी कार्य करती रहेगी। भारत सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पात्रों तक पहुंचाने का कार्य कर रही है।
उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ ने कहा कि आज पूरा विश्व उत्तर प्रदेश की ओर देख रहा है। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, ऐतिहासिक धरोहरों को नई पहचान व नया कलेवर मिल रहा है। प्रदेश की अर्थव्यवस्था और औद्योगिक प्रगति आसमान छू रही है। उत्तर प्रदेश, भारत के विकास में अहम योगदान दे रहा है। मुख्यमंत्री जी के अथक परिश्रम व दूरदर्शी सोच से यह सम्भव हो रहा है। उत्तर प्रदेश इण्टरनेशनल इवेण्ट हब के रूप में स्थापित हुआ है।
समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री असीम अरुण ने कहा कि प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री जी हमेशा गरीबों के कल्याण के लिए सोचते हैं। हमारी सरकार ने अनुसूचित जाति के लोगों को पर्याप्त हिस्सेदारी देकर समाज को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में सर्वसमाज के लोगों का विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूलमंत्र पर कार्य किया है।
इस अवसर पर समाज कल्याण राज्यमंत्री श्री संजीव गोंड, सांसद श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी, श्रीमती केशरी देवी पटेल, श्री विनोद सोनकर, श्री रमेश चन्द्र बिंद, प्रयागराज के महापौर श्री उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know