_जिला मुख्यालय पर 20 स्नानघर का लोकार्पण_ 


संवाददाता रणजीत जीनगर

सिरोही:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही में जिला स्तरीय रोवर रेंजर, स्काउटर गाइडर व सचिव स्वच्छता कार्यशाला आयोजित की गई और इस मौके स्काउट गाइड जिला मुख्यालय पर 20 स्नानघर व शौचालय का लोकार्पण विधायक संयम लोढ़ा के मुख्य अतिथि व सभापति महेंद्र मेवाड़ा की अध्यक्षता में किया।
इस मौके विधायक ने कहा कि स्काउट गाइड संगठन से जुड़ कर व्यक्ति निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य कर सकते है और स्काउट गाइड के नियम व प्रतिज्ञा का पालन कर समाज में अच्छे नागरिक बन सकते है। उन्होंने कहा कि अब जिलें में स्काउट गाइड के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे है इसके लिए सीओ स्काउट एमआर वर्मा व इनकी पूरी टीम को बधाई दी। सीओ स्काउट एमआर वर्मा ने अतिथियों का स्वागत कर जिले में संचालित स्काउट गाइड गतिविधियों के बारे में अवगत कराया व उन्होंनें कहा कि सिरोही जिलें से 8 स्काउट गाइड
श्रीलंका स्काउट में सम्मिलित होने के लिए आवेदन भिजवाएं गए है।

वहीं सभापति नगर परिषद महेंद्र मेवाड़ा ने स्काउट गाइड जिला मुख्यालय पर एक वाटर कूलर व आरओ देने की घोषणा की व अतिथियों का आभार गंगा कलावंत जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा ने जताया। स्वच्छता कार्यशाला का शुभारंभ सिद्धार्थ कुमार जैन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने किया। इस मौके तोलाराम फाचरिया, सूरज कलावंत, कालू सिंह सचिव, प्रताप राम प्रजापत सचिव, रमेश कुमार आगलेचा सचिव, कमल किशोर पुरोहित, अनवर हुसैन, दीपाराम, सरूपाराम माली आदि मौजूद थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने