बलरामपुर। रविवार को जनपद बलरामपुर के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया। जनपद में आयोजित आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने किया।उन्होंने वहां उपस्थित चिकित्सको व अन्य कर्मियों को निर्देशित किया कि आयुष्मान भव मेले का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाय जिससे इन मेलों का लाभ जनसमुदाय को प्राप्त हो। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोकाहिया में आयोजित आयुष्मान भव मेले का निरीक्षण किया । आज जनपद में आयोजित आयुष्मान भव मेले में कुल 5962 लाभार्थियों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान किया गया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोकाहिया बलरामपुर का भी निरीक्षण किया निरीक्षण में चिकित्सकों समेत कुल 30 स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित पाए गए। सभी अनुपस्थित कर्मियों के वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने 1 नवम्बर से 10 नवम्बर 2023 तक चलने वाले डिप्थीरिया टीकाकरण अभियान की समीक्षा भी किया । उन्होंने कहा कि सभी ब्लॉक इकाई समय से डिप्थीरिया टीकाकरण अभियान का माइक्रोप्लान बना कर जिला मुख्यालय को भेज दें। जिससे इस अभियान की जनपद स्तर पर नियमित रूप से समीक्षा किया जा सके। निरीक्षण के समय डी पी एम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोकाहिया आदि उपस्थित रहे।
*वी. संघर्ष*
*हिंदी संवाद न्यूज़*
*बलरामपुर*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know