जौनपुर। रामलीला समिति का भरत मिलाप धूमधाम से हुआ सम्पन्न

जौनपुर। पण्डित जी रामलीला समिति का ऐतिहासिक भरत मिलाप शुक्रवार को बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ। चारो भाइयो का मिलन देख कर उपस्थित लोगों की आँखे भर आई और चहुर्दिश वातावरण जयकारा की घोष से गूंज उठा। 

राम भरत की मिलाप देखने को हर कोई आतुर रहा, चौदह वर्ष की वनवास बिताने के बाद माँ जानकी के साथ श्री राम लक्ष्मण की अयोध्या वापसी व भरत जी की उत्सुकता की लीला देखने को हर कोई आतुर रहा। अयोध्या पहुँचने पर चारो भाइयो का भाव विह्वल मिलन देख कर उपस्थित लोगों की आँखे नम हो गई। चहुर्दिश पुष्प वर्षा और जयकारा से पूरा माहौल राममय हो गया। पण्डित जी रामलीला समिति के भरत मिलाप मे हाथी,घोड़ा,ऊंट,के साथ साथ माँ काली का मुखौटा,अखाड़ा, सुंदर-सुंदर झांकियां,चौकी,तथा लाग मेले की शोभा बढ़ा रही थी। जगह जगह स्वागत द्वार बनाये गये थे, जिस पर सुंदर सजावट की गयी थी। अहियापुर से लेकर ओलन्दगंज तक सड़क के दोनों तरफ सुंदर सजावट की गयी थी, जो लोगों के विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि के रूप मे उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री गिरीश यादव ने भगवान श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया और अपने सम्बोधन मे कहा की भगवान राम और भरत का मिलन पूरी दुनिया को भाईचारगी एवं मोहब्बत का सन्देश और सभी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के आदर्शो पर चलने की प्रेरणा देता है। मेले मे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो से आये हुये श्रद्धालुओं ने ओलन्दगंज स्थित भरत मिलाप मंच पर भगवान श्री राम एवं माँ जानकी की पूजनार्चन कर पुष्प वर्षा की। भगवान श्री राम के दर्शन को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा रहा। कार्यक्रम के अंत मे मेले की सुंदरता मे चार चाँद लगाने वाले झांकियों,चौकी,लाग,एवं कार्यक्रम मे सहयोग देने वाले संस्थाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे डाक्टर ज्ञान प्रकाशसिंह(समाजसेवी),प्रेम चंद चौबे(रिटायर्ड एक्सक्यूटिव डायरेक्टर इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड),मनीष कुमार चौबे मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने मे विनोद कुमार बैंकर,रविप्रकाश पांडेय,घनश्याम दास साहू,रजनीकांत मिश्रा,जयप्रकाश जायसवाल,सोमेश्वर केसरवानी,श्याम मोहन अग्रवाल,किशन लाल हरलालका,ओ पी गुप्ता,राधेरमण जायसवाल,आशुतोष जायसवाल(ट्रस्टी मैहरदेवी मंदिर),अध्यक्ष रमेश चंद्र सेठ,उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र गुप्त,दीपक जायसवाल,जगदीश मौर्या गप्पू ,नन्द लाल यादव, दयाशंकर साहू,अजय कुमार साहू,अरुण कुमार केशरी,विनय कुमार साहू,राजेंद्र जायसवाल,अजीत सोनी,लालजी गुप्त,सुधीर कुमार साहू सहित अन्य कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा। मेले मे कोई अव्यवस्था ना हो इसके लिये पूरा प्रशासनिक अमला जी जान से जुटा रहा। नगर पालिका परिषद् के कर्मचारियों,फायर बिग्रेड के जवानो एवं,अस्पताल के डाक्टरों की टीम सहित अन्य संस्थाओं ने अपना विशेष सहयोग दिया। कार्यक्रम के अंत मे पण्डित जी राम लीला समिति के महामंत्री अनिल कुमार जायसवाल ने मेले मे आये हुये सभी श्रद्धालुओं तथा आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने