हवाई हमले के दौरान नागरिकों की सुरक्षा एवं बचाव पर मॉकड्रिल का आयोजन
इस मौके पर नागरिक सुरक्षा विभाग की वेबसाइट का उद्घाटन
मॉकड्रिल का प्रदर्शन आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने में सहायक होगा
-श्री धर्मपाल सिंह
आठ जनपदों के 22 स्वयंसेवकों को निदेशक नागरिक सुरक्षा प्रशस्ति-पत्र वर्ष 2022 से किया गया सम्मानित
लखनऊ: दिनांक: 30 अक्टूबर, 2023
उत्तर प्रदेश के नागरिक सुरक्षा मंत्री श्री धर्मपाल सिंह की उपस्थिति में आज यहां राजकीय जुबली इण्टर कॉलेज में नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा हवाई हमले के दौरान रात्रि के समय ब्लैक आउट होने पर सुरक्षा से सम्बंधित किये जाने वाले कार्यों पर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस मौके पर मंत्री जी द्वारा नागरिक सुरक्षा विभाग की वेबसाइट का उद्घाटन किया गया एवं नागरिक सुरक्षा के स्वयं सेवकों को उनकी सराहननीय सेवाएं हेतु वर्ष 2022 का निदेशक नागरिक सुरक्षा प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया।
मॉकड्रिल में कृत्रिम रूप से हवाई हमले के दौरान रात्रि के समय क्षेत्र में ब्लैक आउट, हवाई हमला, हमले के बाद घायलों एवं प्रभावित व्यक्तियों को नागरिक सुरक्षा के वार्डेन सेवा के स्वयं सेवकों द्वारा बचाव एवं राहत कार्य का प्रदर्शन किया गया। विभाग द्वारा प्रथम बार हवाई हमले के दौरान शॉक वेब के कारण क्षतिग्रस्त गाड़ी व शीशे बन्द हो जाने के कारण शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकालने और सीपीआर देकर उनकी जान बचाने तथा एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले जाने की प्रक्रिया दर्शायी गयी साथ ही युद्ध की स्थिति में लोगों को बंकर में शरण लेते हुए सुरक्षित रखने के उपायों एवं हवाई हमले के दौरान ध्वस्त भवन की दीवार को काटकर लोगों को बाहर सुरक्षित ले जाने का भी प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश के नागरिक सुरक्षा मंत्री श्री धर्मपाल सिंह ने ब्लैक आउट एवं मॉकड्रिल प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह प्रदर्शन आम जनता को युद्ध, आपदाओं, आपातकालीन एवं अन्य विषम परिस्थितियों से निपटने हेतु पूर्णतया जागरूक करने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि नागरिक सुरक्षा विभाग का मुख्य कार्य किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में नागरिकों की सुरक्षा करना तथा उनमें बचाव के तौर-तरीके विकसित कर प्रशिक्षित करना है। इसी उद्देश्य को लेकर प्रदेश भर में नागरिकों को इन विषम परिस्थितियों में ‘‘क्या करना है व क्या नहीं करना है’’ के बारे में जानकारी देते हुए प्रशिक्षित किया जाता है।
श्री सिंह ने ब्लैक आउट और मॉकड्रिल के सफल आयोजन के लिए पूरी टीम की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की मॉकड्रिल पूरे प्रदेश के अन्य नागरिक सुरक्षा जनपदों में भी आयोजित करके ज्यादा से ज्यादा आबादी को प्रशिक्षित कर लाभान्वित किया जाय।
इस अवसर पर नागरिक सुरक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री रजनीश गुप्ता ने कहा कि नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के नागरिकों को किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में सुरक्षा एवं बचाव हेतु प्रशिक्षित किया जाता है। उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों जैसे-घटना स्थल पर लगी आग को बुझाने में सहयोग, घायलों को प्राथमिक उपचार देने एवं घरों में फंसे नागरिकों का बचाव किये जाने का प्रशिक्षण देने के साथ ही प्रदर्शन के माध्यम से व्यवहारिक ज्ञान भी दिया जाता है। युद्ध के समय हवाई हमलों से बचाव के लिये व्यवहारिक रूप से ब्लैक आउट का कार्यक्रम कराया जाता है, ताकि दुश्मन देश के हवाई आक्रमण हमारे सामान्य जनजीवन को प्रभावित न कर सकें और धन व जन हानि कम से कम हो सके।
मॉकड्रिल में नागरिक सुरक्षा के वार्डन सेवा के स्वयं सेवकों द्वारा बचाव एवं राहत कार्य, प्राथमिक चिकित्सा राहत कार्य एवं अग्निशमन राहत कार्य सम्पन्न किया गया। लखनऊ में पहली बार मॉकड्रिल में दीवार कटिंग, मैथर्ड कार रेस्क्यू मेथर्ड बी0ए0 सेट मेथर्ड से घायलों के बचाव के तरीकांे का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम विशेष सचिव, नागरिक सुरक्षा श्री मनोज कुमार राय, एवं पुलिस महानिदेशक, नागरिक सुरक्षा श्री मुकुल गोयल, संयुक्त सचिव ओम प्रकाश पाण्डेय व अन्य अधिकारीगण की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उप नियंत्रक, चीफ वार्डेन, डिप्टी चीफ वार्डेन सेवा के स्वयं सेवक तथा गणमान्य नागरिक, नागरिक सुरक्षा का स्टाफ एवं क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समस्त पदाधिकारियों द्वारा नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों द्वारा किये गये कार्यों का उत्साहवर्धन किया गया तथा गणमान्य नागरिकों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
इस कार्यक्रम में श्रीमती अनिता प्रताप, उप नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा लखनऊ श्री अमरनाथ मिश्रा, चीफ वार्डेन, श्री सरदार गुरप्रीत सिंह सेठी, डिप्टी चीफ वार्डेन नागरिक सुरक्षा लखनऊ, श्री ऋतुराज रस्तोगी, स्टाफ आफिसर टू चीफ वार्डेन श्री मनोज वर्मा, सहायक उप नियंत्रक (व0वे0), श्री सुमित मौर्य, सहायक उपनियंत्रक (व0वे0), श्री योगेश कुमार, सहायक उपनियंत्रक (व0वे0), श्री ऋषि कुमार, सहायक उपनियंत्रक (व0वे0), श्रीमती ममता रानी, सहायक उपनियंत्रक (व0वे0), श्रीमती रेखा पाण्डेय सहायक उपनियंत्रक (सा0वे0) एवं श्री मुकेश कुमार, सहायक उपनियंत्रक (सा0वे0) नागरिक सुरक्षा लखनऊ उपस्थित रहे।
इस अवसर पर 08 जनपदों के कुल 22 स्वयंसेवकों को निदेशक, नागरिक सुरक्षा प्रशस्ति-पत्र वर्ष 2022 से सम्मानित किया गया। इनमें जनपद वाराणसी के श्री अरविन्द विश्वकर्मा पोस्ट वार्डेन प्रखण्ड-कलेक्ट्रेट, श्री अभिषेक जायसवाल पोस्ट वार्डेन प्रखण्ड- भेलूपुर, श्री धर्मेन्द्र कुमार गौतम पोस्ट वार्डेन प्रखण्ड-कोतवाली शामिल हैं। इसी प्रकार जनपद लखनऊ के श्री राकेश कुमार मिश्र स्टाफ आफिसर प्रखण्ड-महानगर, श्री ऋतुराज रस्तोगी, स्टाफ आफिसर टू चीफ वार्डेन तथा श्री मनोज कुमार तिवारी सेक्टर वार्डेन प्रखण्ड चौक को प्रशस्ति पत्र दिया गया। इसी प्रकार गोरखपुर जनपद के श्री शेष नारायण मिश्रा पोस्ट वार्डेन (आ0) प्रखण्ड गोरखनाथ, श्री मिलन अग्रवाल सेक्टर वार्डेन, प्रखण्ड कोतवाली तथा श्री फहीमउद्दीन खां, डिप्टी पोस्ट वार्डेन प्रखण्ड कोतवाली को भी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार जनपद बरेली के कंवलजीत सिंह पोस्ट वार्डेन, श्री जगदीश प्रसाद पोस्ट वार्डेन तथा श्री अंशु कपूर सेक्टर वार्डेन को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इसके अलावा गाजियाबाद के श्री ललित जायसवाल चीफ वार्डेन, श्रीमती पारूल अग्रवाल सेक्टर वार्डेन तथा श्री दीपक अग्रवाल पोस्ट वार्डेन को प्रशस्ति पत्र दिया गया। इसी प्रकार जनपद प्रयागराज के सुश्री रेनू श्रीवास्तव सेक्टर वार्डेन, श्री आशीष बाजपेयी पोस्ट वार्डेन तथा श्री रौनक गुप्ता स्टाफ आफिसर को भी प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया। इसी प्रकार जनपद सहारनपुर के श्री अरूण कुमारी सूरी पोस्ट वार्डेन, प्रखण्ड सिविल लाइन तथा जनपद आगरा के श्री ब्रजभूषण शर्मा स्टाफ ऑफिसर (वार्डेन सेवा), श्री यामीन वारसीन पोस्ट वार्डेन तथा श्री मो0 अरशद खान पोस्ट वार्डेन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्पर्क सूत्र-निधि वर्मा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know