(गोरखपुर)पूर्वांचल का शहर व गुरु गोरखनाथ नगरी से प्रसिद्ध जिला गोरखपुर में एकदिवसीय 'पूर्वांचल फिजियोथेरेपिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन' के तत्वावधान में 29 अक्टूबर 2023 को
"प्रथम फिजियो नेशनल कांफ्रेंस"आयोजित की जा रही है।जिसमें जिले,प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के अलग-अलग जगहों से फिजियोथेरेपिस्ट इस कांफ्रेंस में भाग लेंगे।
इस कांफ्रेंस में गेस्ट स्पीकर अपने-अपने थीम के रूप में व्याख्यान देंगे। सेमिनार में स्पीकर के रूप में जबलपुर से डॉ०अजय फौजदार सर, गोरखपुर से डॉ०वत्सल खेतान, राजस्थान से डॉ०एमडी शर्मा और दिल्ली से डॉ० दिव्या गौड़ व डॉ० सौरभ कुमार आदि लोग उपस्थित हो रहे हैं।जिसमें उक्त लोग अलग-अलग टॉपिक पर विशेष व्याख्यान देंगे।
कॉन्फ्रेंस में थीम को जानने,समझने व सीखने के लिए फिजियोथेरेपी प्रैक्टिशनर व फिजियोथेरेपी स्टूडेंट भारी संख्या में उपस्थित होकर नये-नये तकनीक के साथ अपने दैनिक क्लीनिकल थेरेपी में शामिल करेंगे।
यह कार्यक्रम गोरखपुर के 'विवेक होटल' में आयोजित की गई है।
इस कॉन्फ्रेंस के ऑर्गेनाइजर/चेयरमैन डॉ०राकेश कुमार के द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी गई है।
रिपोर्टर शैलेंद्र वर्मा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know