उतरौला बलरामपुर राजा महमूदाबाद मोहम्मद आमिर खान के निधन पर उतरौला विकास मंच के अध्यक्ष आदिल हुसैन के अध्यक्षता में उतरौला गांधी पार्क पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया,
विकास मंच अध्यक्ष ‌आदिल हुसैन के नेतृत्व में उपस्थित दर्जनों लोग  शोक सभा में शिरकत करते हुए उनके मृत्यु  आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। वहीं पर अध्यक्ष आदिल हुसैन 
 ने कहा कि राजा महमूदाबाद जमीनी स्तर से जुड़े हुए थे, और अपने व्यक्तित्व के लिए धनी भी थे, दो बार अपने क्षेत्र से विधायक भी रह चुके थे, तथा लोगों के प्रति लोकप्रिय भी थे और सभी धर्मों  के प्रति निष्ठा लगन से कार्य करते रहे। तथा जनता की सेवा में हर समय वह प्रयासरत रहे महमूदाबाद स्टेट के निष्ठावान व्यक्त थे उनकी रियासत राजधानी लखनऊ से लेकर कई प्रान्तों में थी उनके निधन से एक सदी का अंत हो गया उनके कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है दो मिनट का मौन रखकर उनके शांति के लिए प्रार्थना किया गया इस अवसर पर तालिब हुसैन, शहजादे हुसैन, शब्बीर हुसैन, शाहनवाज हुसैन, राजमणि तिवारी, जितेंद्र वर्मा, अशोक कुमार दुबे, परशुराम यादव, ज्वाला प्रसाद,  फाजल जमाल खान, मोहम्मद खलील खान, गयासुद्दीन खान, शकील अहमद, साद अशरफ खान, इज़हारुल हसन, अली जाहिर ,अली इमाम, मोहम्मद हनीफ खान, सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने