मथुरा।प्रधानमंत्री के जन्मदिन से गांधी जयंती तक चलाया जा रहा सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने विकास बाजार स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
विधायक पंडित श्रीकांत शर्मा व भाजपा महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी ने माल्यार्पण कर
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि, वहीं विधायक पंडित श्रीकांत शर्मा ने कहा महात्मा गांधी के जन्मदिन देश मना रहा है. देश को आजादी दिलाने में महात्मा गांधी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. वहीं उन्होंने कहा आगे कहा, "अब तक लोगों ने किसी न किसी तरह से महात्मा गांधी की सोच को स्थापित करने का काम किया है. लेकिन सिर्फ 2 अक्टूबर ही नहीं, हमें हर दिन को सफल बनाने के लिए काम करने की जरूरत है." उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जयंती मनाने के लिए लोग गली-मोहल्ले और चौक-चौराहे पर एकत्रित हो रहे हैं. कहीं न कहीं महात्मा गांधी का जो मार्गदर्शन था, जो उनकी सोच थी, स्वच्छ मन, स्वच्छ सोच, स्वच्छ समाज की परिकल्पना, आज उनको याद करने की आवश्यकता इसलिए पड़ती है कि उनके सोच और विचार हैं, आज के दिन भी थोड़े अधूरे से दिखते हैं. बिना हिंसा के बापू ने दुनियाभर में पहचान बनाई’
वहीं महानगर भाजपा अध्यक्ष घनश्याम लोधी ने कहा, "हमें लगता जब तक महात्मा गांधी के अनुसरण को हम अपने साथ नहीं रखेंगे तो जो उनका सपना था, उसे साकार करने में कई कठिनाईंयां आएंगी. बिना हिंसा के जिस तरीके से महात्मा गांधी ने दुनिया में पहचान बनाई वो विरल है. उन्हें नहीं लगता कि आज के इस युग में इस तरह की विलक्षण ताकत को अपने ऊपर स्थापित लोग कर पाए। कार्यक्रम संयोजक मंडल महामंत्री विजय शर्मा ने संचालन किया।
इस अवसर पर महामंत्री प्रदीप गोस्वामी राजू यादव राजवीर सिंह उपाध्यक्ष गंभीर सिंह गुर्जर चंद्रपाल कुंतल नीरू सक्सेना राजेश गुप्ता श्याम चतुर्वेदी संजय गोविल होली गेट मंडल अध्यक्ष लोकेश तायल विवेक शर्मा मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा नितिन चतुर्वेदी लक्ष्मण पाल गिरधारी लाल अग्रवाल यशराज चतुर्वेदी छोटेलाल सैनी आरती चतुर्वेदी राजेंद्र पटेल नरेश शर्मा तरुण सैनी सर्वेश चतुर्वेदी घनश्याम गौतम आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know