जौनपुर। हमारे जीवन में स्वच्छता का बहुत महत्व है-ज्ञान प्रकाश सिंह
जौनपुर। समाजसेवी व भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञान प्रकाश सिंह ने “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत अपने पैतृक गांव गोधना के प्राथमिक विद्यालय में सफाई किया।
इस मौके पर ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि यह एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है। हमारे जीवन में स्वच्छता का बहुत महत्व है इसलिए हम जिस भी स्थान पर रहते हैं हमें वहां के आसपास के स्थान पर स्वच्छता रखना चाहिए। जिससे कि हम बीमारियों से दूर रह सके। स्वच्छता पखवाड़ा मनाने का सबसे बड़ा कारण यह है कि लोगों को स्वस्थ जीवन के साथ-साथ स्वच्छ जीवन जीने के लिए भी प्रेरित किया जाए।
इसके लिए भारत सरकार ने अपने सभी मंत्रालयों को यह आदेश दिया है कि उनके अधिकार में आने वाले सभी राज्य व जिले में लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक करें और जितना हो सके अपने देश को साफ बनाएं। स्वच्छ पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य लोगों को खुले में शौच करने से रोकना है वह उन्हें आसपास की साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित करना भी है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know