संवाददाता रणजीत जीनगर

सिरोही. माली समाज सेवा संस्थान 14 परगना सिरोही में स्वजाति प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह संस्थान परिसर में रविवार को आयोजित हुआ। कार्यक्रम में हीरालाल माली, अरविन्द कुमार गेहलोत, भंवरलाल माली, चौदह परगना के अध्यक्ष चेताराम माली का आतिथ्य रहा। समारोह में अतिथियों की ओर से विभिन्न श्रेणियों में रजत पदक एवं मोमेन्टों देकर प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस वर्ष के प्रतिभावान समारोह का सम्पूर्ण खर्च रोई परगना के भामाशाहों की ओर से वहन किया गया। आगामी प्रतिभा होने वाले सम्मान समारोह का सम्पूर्ण व्यय खाटली परगना के भामाशाहों की ओर से वहन करने की घोषणा की गई। नव नियुक्त सरकारी एवं गैर सरकारी क्षेत्र में कार्मिकों को सम्मानित किया गया एवं उनके द्वारा संस्था को यथोचित सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। अरविन्द कुमार एवं हीरालाल माली की ओर से विद्यार्थियों को करियर सम्बन्धि जानकारी प्रदान करते हुए भविष्य की रणनीति बनाते हुए निरंतर एवं धैर्य पूर्वक तैयारी के लिए प्रोत्साहित किया। शिक्षा समिति सदस्य जयंती लाल माली, किशोर माली, वरदीचन्द्र माली, रणछोड माली, अमृत माली, खुशवन्त माली, भरत माली एवं 14 परगनों के सदस्य सरित माली समाज के गणमान्यों व जनसामान्य की गरिमामयी उपस्थिति रही। समारोह में 82 रजत पदक180 मोमेन्टों देकर प्रतिभावान स्वजाति बन्धुओं को सम्मानित किया गया। माली समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष चेताराम माली ने समाज के बहुमुखी विकास के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी के सक्रिय सहयोग का आह्वान किया। मंत्री हरिलाल माली ने सम्मान समारोह को सफलता पूर्वक आयोजित कराने के लिए शिक्षा समिति सहित समस्त समाज बन्धुओं का आभार प्रकट किया। मंच संचालन वरदीचन्द्र, जयंन्ती लाल माली द्वारा किया गया। अंबालाल माली कोषाध्यक्ष, प्रताप राम माली उप मंत्री, देवाराम माली वार्डन एवं छात्रावास के विद्यार्थियों द्वारा कार्यक्रम व्यवस्था एवं भोजन व्यवस्था का सफलता पूर्वक दायित्व निर्वहन किया गया।अन्य इस अवसर पर मातृशक्ति, छात्र- छात्राएँ, शिक्षाविद व समाज के प्रतिभावान विधार्थी उपस्थित रहे|

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने