*अधिकारियों द्वारा किसान दिवस में किसान भाइयों की सुनी गयी समस्याएं तथा निस्तारण का दिया गया अस्वासन*






बलरामपुर। सरकार के मंशानुरूप हर माह द्वितीय बुधवार को किसान दिवस मनाया जाता है। इस क्रम में जिलाधिकारी बलरामपुर श्री अरविन्द सिंह के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में विकास भवन सभागार में उप निदेशक कृषि महेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में किसान दिवस सम्पन्न हुआ।
         उन्होंने किसान दिवस में कहा कि सभी किसान भाई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु अपना ई0के0वाई0सी0 अवश्य करा लें, जिससे इस योजना के साथ ही अन्य योजनाओं का लाभ भी प्राप्त हो सके। साथ कहा कि इस समय सभी बीज गोदामों पर ई0के0वाई0सी0 सेन्टर बनायें गये है तथा ग्राम पंचायतों में कृषि विभाग के कर्मचारी जा रहे है, उनके द्वारा फीडिंग करा लेें।
          उन्होंने किसान भाइयों से अनुरोध किया है कि खेतों में पराली न जलायें बल्कि खेतों में पराली का खाद बनायें, गौशाला को भी पराली दें सकते है। पराली जलाने पर जुर्माने का प्राविधान है। उन्होंने कहा कि सभी बीज गोदामों पर सरसों, मसूर किट का बीज उपलब्ध है। किसान भाई बीज गोदाम पर जाकर पीओएस मशीन पर अगॅूठा लगाकर ही बीज प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि शारदीय नवरात्र देवीपाटन मेला में समस्त सरकारी योजनाओं का स्टाल लगा हैै, उसका लाभ अवश्य उठाएं।
खाद्य विपिणन अधिकारी ने सभी किसान भाइयों से अपील किया है कि धान विक्रय के लिये रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें, जिससे धान तौल हो सके।  
       किसान दिवस में किसानों की समस्याएं सुनी गयी तथा किसानों को आस्वस्त किया गया कि सभी शिकायतों का शत्प्रतिशत निस्तारण कराया जायेगा।
किसान दिवस में किसानों द्वारा शिकायत की गयी कि फसलों को छुट्टा जानवरों से निजात दिलायें जाए तथा उन्हें पकड़कर गौशालाओं में रखा जाए, क्योंकि फसलों के नुकसान के साथ ही राहगीरों को भी छुट्टा जानवरों से दिक्कत होती है। किसानों द्वारा बजाज चीनी मिल से गन्ना भुगतान कराये जाने की मांग की गयी। ग्रामों में विद्युत समस्या से निजात दिलाएं जाने और समय से विद्युत सप्लाई दिये जाने की शिकायत की गयी, जिसका सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा निस्तारण करने का अस्वासन दिया गया।
           इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी, सहकारिता, उद्यान, नलकूप, गन्ना, रेशम, विद्युत, पशुपालन, एलडीएम अंकित कुमार, उप कृषि प्रसार अधिकारी डा0 सूबेदार यादव, मत्स्य अधिकारी, दुग्ध विकास विभाग, किसान यूनियन अध्यक्ष बृजेश विश्वकर्मा, शशिभूषण शुक्ला, बच्छराज रामसुध, पुत्तूलाल तिवारी, सतीश श्रीवास्तव व अन्य किसान भाई मौजूद रहे।  
*हिंदी संवाद न्यूज़ से- वी. संघर्ष*
           * बलरामपुर*


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने