जौनपुर। प्रदेश उपाध्यक्ष शहाबुद्दीन की एक करोड़ की संपत्ति जब्त
गैंगेस्टर के वांछित सहबू पर अपराध के बल पर संपत्ति अर्जित करने का आरोप
खुटहन,जौनपुर। पटैला गांव निवासी व ओलमा कौंसिल के प्रदेश उपाध्यक्ष शहाबुद्दीन उर्फ शहबू के घर गुरुवार को पहुंची हरदोई जिला और स्थानीय थाने की पुलिस फोर्स की मौजूदगी में तहसीलदार शाहगंज ने लगभग एक करोड़ की अचल सम्पत्ति को कुर्क कर दिया। मकान और दुकानें शील कर दी गई। यह कार्रवाई जिलाधिकारी हरदोई के आदेश पर की गई।
शहाबुद्दीन लगभग छह माह पूर्व हरदोई जिले में पशु तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किए गए थे। हाल ही में वे जेल से छूटे थे। पुलिस ने उनके खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की है। हरदोई के डीएम के आदेश पर वहां से आई पुलिस थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह के साथ पटैला गांव पहुंच गई। जहां पुलिस बल की मौजूदगी में तहसीलदार अशोक कुमार सिंह,कानूनगो और लेखपाल के द्वारा गांव में मुनादी कराकर वांछित शहाबुद्दीन का 50 वर्ग मीटर का भवन और लगभग 2 सौ वर्ग मीटर बनी दो दुकानें व लगभग दो बीघा ब्यवसायिक भूमि कुर्क कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know