सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! केंद्र ने हवाई टिकट बुकिंग को लेकर किया बदलाव
*गोंडा मनकापुर से हिंदी संवाद न्यूज़ ब्यूरो हेड शिवमंगल शुक्ला की खास रिपोर्ट*
केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के एयर टिकट बुकिंग को लेकर नियम में बदलाव किया है। पर्सनल और ट्रेनिंग डिपार्टमेंट ने लीव ट्रेवेल कन्सेशन (LTC) सरकारी खाते पर हवाई टिकट बुक करने के निर्देश में संशोधन किया है।
20 अक्टूबर को जारी एक मेमोरडम में डीओपीटी ने कहा कि नियम में बदलाव उन लोगों के लिए है, जिनका अभी तक क्लेम नहीं मिला है और उनके पास ट्रैवेल एजेंट के माध्यम हुई एयर टिकट बुकिंग का कोई प्रूफ भी नहीं है जैसा कि 29 अगस्त 2022 के तहत प्रदान किया गया है। सरकार ने इन्हीं सभी समस्याओं को दूर करने और सरकारी कर्मचारियों की सुविधा के लिए नियम में बदलाव किया है।
सरकार ने गाइडलाइन में कहा कि तीन रजिस्टर्ड ट्रैवल एजेंट मेसर्स बामर लॉरी एंड कंपनी लिमिटेड (बीएलसीएल), मेसर्स अशोक ट्रेवल्स एंड टूर्स (एटीटी) और इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड को फ्लाइट की डिटेल देनी होगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know