संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही - राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में गांधी व शास्त्री जयंती पर वृक्षारोपण कर साफ सफाई की। कार्यक्रम प्रभारी गोपालसिंह राव के अनुसार प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री सहित समस्त स्टाफ ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीरों पर पुष्प समर्पित किए। कार्यक्रम में रघुपति राघव राजा राम,रामधून व गांधी के पसंदीदा भजन गाये। कार्यक्रम प्रभारी गोपालसिंह राव ने गांधीजी तथा शास्त्रीजी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।एन.एस.एस. प्रभारी तृप्ति डाबी के मार्गदर्शन में सेविकाओं ने श्रमदान में विद्यालय परिसर की साफ-सफाई की। वृक्षारोपण प्रभारी देवीलाल के मार्गदर्शन में आठ नींबू तथा दो आम के पौधे लगाए। वृक्षारोपण में श्रीमती ममता कोठारी,जया दवे, रीना कोटेसा ने सहयोग किया। कार्यक्रम में राजेंद्र कोठारी, अनीता चव्हाण,वर्षा त्रिवेदी, प्रतिभा आर्य ,महेंद्र कुमार ,सुमन कुमारी ,भगवत सिंह देवड़ा, शर्मिला डाबी, कल्पना चौहान, दिनेश कुमार सुथार, कुसुम परमार , श्रद्धा सिंदल ,रमेश कुमार मेघवाल, भारती सुथार, बृजेश कुमार पालीवाल, शंकर सिंह राठौड़, गणपत राज खत्री, नवीन कुमार खत्री, शैफाली सिंह गहलोत, पुखराज सवंचा, कीर्ति सोलंकी, कामिनी रावल ,एन.एस.एस की सेविकाएं उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know