जलालपुर ,अंबेडकर नगर. सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर और सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक रूप से जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति योजना के तहत जलालपुर नगर पालिका क्षेत्र के आर्य कन्या इंटर कॉलेज में प्रशिक्षण के पांचवे दिन मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा नेता डॉक्टर योगेश उपाध्याय व महिला चिकित्सक सुमन मिश्रा और विशिष्ट अतिथि जिला उद्योग के उपायुक्त शमसुद्दीन सिद्दीकी उपस्थित रहे .उक्त अवसर पर डॉ योगेश उपाध्याय ने महिलाओं और युवतियों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया. महिलाओं को हिंसा और खतरे से मुक्त माहौल में अपने मस्तिष्क और शरीर के बारे में स्वतंत्र रूप से निर्णय लेने और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए प्रेरित किया. डॉ सुमन मिश्रा ने महिलाओं के स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि महिलाओं को स्वास्थ के प्रति हमेशा जागरूक रहना चाहिए। आज के समय में महिलाएं हर क्षेत्र में एक अग्रणी भूमिका निभा रहा है। यह उनकी दृढ़ इच्छा शक्ति है। श्रम उद्योग विभाग के डिप्टी कमिश्नर ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया और कहा महिलाओं को ई-शक्ति पोर्टल के माध्यम से महिला समूह बनाकर हस्त शिल्प एवं कृषि पर आधारित लघु उद्योगों को स्थापित कर आर्थिक रूप से निर्भर हो सकती है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से शत्रुघ्न सोनी, विकास निषाद समेत आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संध्या श्रीवास्तव ने किया.
महिलाओं को अधिकार और सुरक्षा की दी गई जानकारी: प्रशिक्षण के माध्यम से मिशन शक्ति योजना के तहत किया जागरूक
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know