जौनपुर। सत्यापन कराएं एंटी भू-माफिया से जुड़े मामलों का- डीएम

जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कर करेत्तर, राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।  जिलाधिकारी ने आबकारी, परिवहन, विद्युत, खनन सहित अन्य विभागो से राजस्व प्राप्तियों की जानकारी प्राप्त करते हुए जिन भी विभागो तथा परिवहन, खनन विभाग आदि से राजस्व की प्राप्ति लक्ष्य के सापेक्ष कम प्राप्त हुई थी। 

जिसपर कार्ययोजना बनाकर राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए। परिवहन, खनन, वाणिज्य, सिंचाई विभाग आदि में प्रवर्तन कार्य कम पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रवर्तन की कार्यवाही बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागो से आरसी वसूली की समीक्षा की। 

बाट व माप विभाग, श्रम विभाग, खाद्य विभाग आदि द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण करने व आवश्यक होने पर दंडात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने एंटी भू-माफिया के तहत हो रही कार्यवाही की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जिस भी भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है वहां पर सम्बन्धित उपजिलाधिकारी अपने स्तर से आवश्यक कार्यवाही करें। ऐसे थाने जहां एंटी भू-माफिया से जुड़े एक भी मामले चिन्हित नहीं किए गए हैं वे इसका सत्यापन कराएं, साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि हर गांव में जमीन विवाद संबंधी मामले नियत रजिस्टर में दर्ज होने चाहिए तथा पत्थरगड्डी उखाड़ने वालो पर मुकदमा भी दर्ज किया जाए। सूचना का अधिकार अधिनियम की भी समीक्षा की जाए। रीयल टाइम खतौनी की समीक्षा के दौरान बदलापुर में सबसे कम रीयल टाइम खतौनी के तहत सर्वे होना पाया गया। जिसपर जिलाधिकारी ने 10-10 टीमें बनाकर उक्त कार्य को जल्द संपादित करने तथा सर्वे पूर्ण होने के उपरांत अनुमोदन के भी निर्देश दिए। उन्होंने ऑनलाइन वरासत की भी समीक्षा की। अपर जिलाधिकारी (वि0एवं रा0) राम अक्षयबर चैहान, मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद सहित अन्य विभागो के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने