संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही :-राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही के तत्वावधान में जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट अभिशंषा शिविर दिनांक 26 से 28.10.2023 तक भुवनेश्वर महादेव मंदिर डोडुआ में आयोजित किया गया। शिविर के समापन पर स्काउट गाइड को विधानसभा आम चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर सी.ओ. स्काउट एम.आर.वर्मा ने उपस्थित स्काउट को कहा कि विधानसभा आम चुनाव में निःशक्तजन को मतदान करने के लिए बुथ तक लाने व वापिस मुख्य गेट तक छोड़ने में स्काउट गाइड व रोवर रेंजर अपनी सेवाऐं देंगे और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अपने आस पडोस, मौहल्ला व ग्रामीण क्षेत्र में मतदाताओं को अपने मतदाधिकार का उपयोग करने के लिए स्काउट को शपथ दिलाई गई।
राज्य पुरस्कार अभिशंषा शिविर में जिले से 141 स्काउट्स सम्मिलित हुए। राज्य मुख्यालय जयपुर से पुरूषोत्तमपुरी गौस्वामी सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट पाली को मुख्य परीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया था उनके निर्देशन में लिखित व मौखिक परीक्षा ली गई और राज्य पुरस्कार स्काउट अभिशषा शिविर में मूलसिंह भाटी सचिव स्थानीय संघ पिण्डवाडा तोलाराम फाचरिया स्काउटर राउमावि, केर, बाबूलाल सैनी स्काउटर राउप्रावि सालोतरा रेवदर ने परीक्षक के रूप में कार्य किया। इस अवसर पर अरविन्दसिंह, रेवाराम, भुराराम, बदाराम, नाथुराम गरासिया, सतीश कुमार जोशी आदि उपस्थित थे। और शिविर में आकाश कुमार माली, मोहित कुमार, लक्ष्मी कुमारी, पुजा कुमारी, सुमित्रा ओझा, पुरण कुमारी, उर्मिला कुमारी रोवर रेंजर ने अपनी सेवाएं दी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know