संवाददाता रणजीत जीनगर
चित्तौड़गढ़:-चित्तौड़गढ़ दुर्ग स्थित प्राचीन बाण माता मंदिर में नवरात्र में नौ दिवसीय भंडारा लगाया गया। जिसका समापन हुआ। बाण माता संस्थान के महेंद्रसिंह सामूजा ने बताया कि इस बार नौ दिवसीय भंडारे के बाद कन्या पूजन के साथ समापन हुआ। भंडारे में जोधपुर के घेवर भी भक्तों को परोसे गए। भजन संध्या में जगदीश समदड़ी ने प्रस्तुतियां दी। भंडारे में 50 कार्यकर्ताओं की टीम सेवा में जुटी रही। हलवाई सोजत के जयसिंह सिसोदिया के निर्देशन में 25 सदस्यीय टीम भंडारे में जुटी रही। सुबह नौ से शाम साढ़े चार व छह बजे से रात दस बजे तक भंडारा चलता था। फलहारी की व्यवस्था भी रखी गई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know