खराब प्रगति वाले बीडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी होगी
.
हरदोई -: डीएम मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के तहत जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समिति की बैठक हुई। डीएम ने कहा कि शौचालयों के निर्माण में तेजी लाएं और नियमित समीक्षा करें। इसमें खराब प्रगति वाले विकास खण्ड अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी।
.
डीएम ने निर्देश दिए कि जिन ग्रामों में अभी आरआरसी केन्द्रों लिए भूमि प्राप्त नहीं हुई है, वहां राजस्व विभाग से समन्वय कर भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। बावन के गोवर्धन प्लान्ट के निर्माण कार्य में तेजी लायी जाए। ब्लॉक प्रमुख भरखनी ने कुछ बड़े ग्रामों में सीवर लाइन के निर्माण की मांग रखी। इस पर जिलाधिकारी ने प्रत्येक विकास खण्ड एक ग्राम का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। समिति द्वारा लापरवाह पंचायत सहायकों को चिन्हित करने के निर्देश डीपीआरओ को दिए। सीडीओ सौम्या गुरुरानी, जिला विकास अधिकारी अरविन्द कुमार सिंह, जिला पंचायती राज अधिकारी विनय कुमार सिंह, ब्लॉक प्रमुख भरखनी धीरेन्द्र प्रताप सिंह सेनानी, ग्राम प्रधान ग्राम बांसा व नेदुरा आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know