जौनपुर। बन्द किए गए स्कूल, बारिश से सड़कें बनी झील
जौनपुर। मंगलवार को सवेरे से दोपहर तक हुई भारी बारिश के चलते जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।वहीं जल जमाव से लोगों को दुस्वारियों का सामना करना पड़ा। लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले के कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को बन्द करने का निर्देष दिया। नगर के कई सड़को पर घण्टों पानी रहा और आवागमन में भारी बाधा पड़ी।
शंकर मंडी में सुबह स्कूली बच्चों को ले जा रहा टेंपो गड्ढे में पलट गयी, स्थानीय लोगों ने किसी तरह से बच्चों को बाहर निकाला। दुकानें देर से खुली। मजदूरों तथा रोज कमाने खाने वालों के लिए मुसीबत रही। बरसात का आलम यह रहा है कि सवेरे पौने पांच बजे से धीमी गति से पानी कीशुरुआत हुई, जो कम ज्यादा होते होते दोपहर तक लगातार चला। झमाझम बारिश होने के बाद शहर में सफाई व्यवस्था की कलई खुल गई है। शहर की सभी सड़कों पर जलजमाव हो गया है। कहीं पर भी पानी की निकासी का उचित इंतजाम नहीं होने से इस तरह की समस्या उत्पन्न हो जाती है। शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले लोग एक दिन की बारिश से परेशान हो उठे। शहर में नगर परिषद द्वारा पानी का निकास सही तरीके से नहीं होने के कारण जगह-जगह जलजमाव हो गया है, जिससे आने-जाने में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
सुबह से हुई बारिश के कारण शहर के मुख्य मार्गों पर नालियों का पानी सड़कों पर आ गया और पूरा शहर जलमग्न हो गया। नगर परिषद के नाले और नालियों पर कब्जा करने से और जल निकासी की कोई उचित व्यवस्था भी नहीं की गई है। नगर परिषद द्वारा शहर के कई प्रमुख सड़कों की नालियों की भी सफाई व्यवस्था ठीक ढंग से नहीं नहीं होती जिसके कारण शहर में बरसात से जलजमाव की स्थिति हो गई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know