उतरौला(बलरामपुर) विकास खण्ड श्रीदत्तगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत चमरूपुर के भडवा जोत में शारदीय नवरात्रि बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है इस क्षेत्रो के कई गांवों में जय मां दुर्गा माता का पंडाल भी सजाया गया है।
और जगह-जगह आरती भजन कीर्तन हो रहा है इस मन्दिर को बड़े ही सुंदर ढंग से पंडाल बनाकर सजाया गया है। और पंडाल का गेट लगभग 30 फीट ऊंचा बनाया गया है। गेट इतना सुंदर बनने से आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, और ऊपर माता रानी का पिंडी दर्शन और पहाड़ रूपी शिवलिंग का बड़े ही सुंदर ढंग से चित्रण को  कुशल कारीगर राकेश गुप्ता ने बनाया है। इसको देखने के लिए लोग गांव गांव से आते हैं नव युवा दुर्गा पूजा के  अध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा ने बताया की दिनांक 22-10-2023 दिन रविवार अष्टमी की रात्रि में जागरण और रंगारंग कार्यक्रम भी होगा। उसके दूसरे दिन  23-10-2023 को विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है जो कि शाम 5:00 बजे से माता रानी की इच्छा से चलता रहेगा। इस भंडारा में समस्त हिंदू जनमानस आमंत्रित है। इस मौके पर कोषाध्यक्ष अभिषेक वर्मा, केसरी लाल वर्मा, उमानाथ पांडे, दीपू वर्मा, रामपाल, लालमन, निर्मल, राजा बाबू गुप्ता, सोनू वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने