उतरौला( बलरामपुर )
"ऐ काश अपने मुल्क में ऐसी फिजा बने, मंदिर जले तो दुख मुसलमां को भी हो, पामाल होने ना पाए मस्जिद की आबरू , "यह फ़िक्र मंदिर के निगेहबां को भी हो'।
समाज सेवी हाजी मोहम्मद शमीम खान, इमामिया ट्रस्ट के अध्यक्ष ऐमन रिज़वी व समाज सेवी सगीर‌ अहमद खान के द्वारा,
शनिवार शाम को उतरौला के मोहल्ला सुभाष नगर में हिंदू मुस्लिम एकता पर आधारित अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे अधिकारी व समाज सेवियों के आदर में, एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।
 इस कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा उप जिलाधिकारी अवधेश कुमार,  क्षेत्राधिकारी ज्योति श्री, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दूबे, गांधीनगर पुलिस चौकी के प्रभारी मनीष मिश्रा,  लोकप्रिय समाज सेवी डाक्टर एहसान खान, सैय्यद
 समीर रिज़वी सहित क्षेत्र के अनेक पत्रकारों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए फूलमाला पहनाकर, शाल ओढ़ाकर व अन्य उपहार भेंटकर सम्मानित किया।
समाज सेवी हाजी मोहम्मद शमीम खान ने कहा कि उतरौला के उपजिलाधिकारी अवधेश कुमार, क्षेत्राधिकारी ज्योति श्री, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दूबे, कस्बा चौकी प्रभारी मनीष मिश्रा व कस्बा चौकी के प्रभारी स्वतंत्र गुप्ता द्वारा पुलिस बल के साथ जिस तरह अपने कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए, मोहर्रम, चेहल्लुम, बारह रबीउल अव्वल, गणेश प्रतिमा विसर्जन का जुलूस सहित दर्जन भर जुलूसों को पूरी सुरक्षा के साथ सकुशल, शांतिपूर्वक सम्पन्न कराया उसके लिए काबिले तारीफ  मुबारकबाद, व बधाई के पात्र हैं। ऐमन रिज़वी ने कहा कि ईमानदार अधिकारियों, सच्चे समाज सेवियों व निष्पक्ष पत्रकारों को सम्मानित कर बहुत ही अच्छा लग रहा है।
सगीर खान ने कहा कि ऐसे लोगों का सम्मान होते रहना चाहिए। 
उपजिलाधिकारी अवधेश कुमार ने कार्यक्रम के आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आवाम से सम्मान पाकर बेहद खुशी की अनुभूति हो रही है।
क्षेत्राधिकारी ज्योति श्री ने कहा कि जनता से सम्मान पाने के बाद और बेहतर कार्य करने की जिम्मेदारियां बढ़ गई है।
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दूबे ने कहा कि उतरौला की आवाम ने जो सम्मान दिया है, उसको हमेशा याद रखा जाएगा। जनता से सम्मानित होना हमारे लिए गर्व की बात है। हमारे कार्य का सबसे अच्छा प्रतिफल है। 
समाजसेवी डाक्टर एहसान खान ने कहा कि जनता के द्वारा अधिकारियों व पुलिस कर्मियों का सम्मान किया जाना यह दर्शाता है कि यह अधिकारी कर्मचारी जनता में बेहद प्रिय हैं। इस मौके पर
मोहम्मद अबरार खान, आदिल हुसैन, मोहम्मद शमी, शहजादे जाफरी, सईद अख्तर, नुसरत हुसैन आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम व्यवस्था में रहीम खान, ऐबाद खान, आकिब पठान, सैफ अली का सराहनीय योगदान रहा। एमजी एक्टिविटी के डायरेक्टर समीर रिज़वी, मास्टर मोहम्मद फिरोज, अशफाक अंसारी, रिजवान, अनीस उतरौलवी‌, इरशाद खान, जमालुद्दीन, पप्पू , असलम, ऐहसन समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने