उतरौला बलरामपुर स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के अभियान के तहत गांधी जयंती के पूर्व सुबह व संध्या पर शासन के प्रधानमंत्री के आवाहन पर विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा  व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सविता गुप्ता व  उनके प्रतिनिधि अनूप चंद्र गुप्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अमित गुप्ता एवं भाजपा के तमाम पदाधिकारी पदाधिकारि जगह-जगह झाड़ू लगाकर अभियान को सफल बनाने में लग रहे। 
वहीं पर शासन के मंशा अनुरूप नगर व तहसील स्तर पर सरकारी संस्थाओं व गैर सरकारी संस्थाओं में अधिकारियों व कर्मचारियों ने साफ सफाई की व्यवस्था स्वयं श्रमदान के तहत किया गया नगर पालिका परिषद व थाना कोतवाली परिसर /महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी मोहल्ला सुभाष नगर व गांधी नगर पुलिस चौकी प्रभारी निरीक्षक अलोक कुमार सिंह के नेतृत्व एस आई रमेश उपाध्या वरिष्ठ उपनिरीक्षक एस आई मनीष मिश्रा हेड कांस्टेबल अरविंद यादव एस आई सुरेन्द्र वर्मा हेड कांस्टेबल रंजीत यादव व महिला पुलिस ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। 
 तहसील परिसर, पावर हाउस,  मुंसिफ कार्यालय, उप निबंधन कार्यालय, डाकघर कार्यालय विकास खण्ड कार्यालय बस स्टाप परिसर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज परिसर सहित तमाम जगहो पर साफ सफाई का अभियान को सफल बनाने के लिए नगर पालिका के सफाई कर्मी व अन्य कर्मचारियों ने साफ सफाई को सुदृढ़ बनाने के वार्डों में लगे रहे।एच आर ए इंटर कॉलेज, स्कॉलर एकेडमी इंटर कॉलेज, एम जे एक्टिविटी, नेशनल मॉडर्न पब्लिक स्कूल, दादा जोखिम दास इंटर कॉलेज, टेनी टाक्स इंटर कॉलेज, ऑलमाइटी प्राथमिक विद्यालय, आदि सरकारी  प्राथमिक विद्यालय  व उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वच्छता अभियान का भारी असर दिखाई पड़ा।
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने