जौनपुर। सड़क निर्माण में देरी,लोग हो रहे परेशान
गजराजगंज, बायपास से नगर को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। नगर के सिपाह में सड़क निर्माण में हो रही देरी से लोगों, बच्चों को आने जाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिससे लोगों में रोष व्याप्त है।
बताते चलें कि इस समय नवरात्रि का पर्व चल रहा है और गजराजगंज, बायपास से नगर के मुख्य सड़क मार्ग को जोड़ने वाले सिपाह मदरसा,जहां कपड़े सहित अन्य थोक व्यापारी हैं लेकिन सड़क निर्माण में हो रही देरी से लोगों को खासी परेशानी हो रही है। रास्ता बदलकर घूमते हुए जाना पड़ रहा है, जिससे लोग कहीं न कहीं पालिका प्रशासन को कोसते नजर आए। इस मार्ग पर काली मंदिर, दुर्गा पूजा पंडाल,सरकारी स्कूल के बच्चे व अन्य स्कूलों के बच्चे भी आते जाते हैं जो चोटिल होने का डर बना रहता है लेकिन पर्व पर भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग रात में गिट्टी से फिसल कर गिर भी चुके हैं और मेल घूमने वाले भी चक्कर लगाने के बाद पंडाल में पहुंच पाते हैं। दूसरी ओर सड़क को बिना खोदे ही गिट्टी डालकर कार्य शुरू कर दिया गया। दिनभर उड़ रहे धूल से लोग परेशान हैं कई बार तो उनकी आंखों में चला जाता है। फिलहाल नवरात्रि पर्व पर स्थानीय लोग, व्यापारी, स्कूली बच्चे व राहगीर सड़क निर्माण में हो रहे देरी से परेशान हैं वहीं पालिका प्रशासन मस्त है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know