विजय शंकर दुबे की रिपोर्ट
नैशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हास्पिटल, लखनऊ के प्रांगण में साफ-सफाई कर श्रमदान किया गया
आज 30-09-2023 को स्वच्छता पखवाड़ा के उपलक्ष्य में आयुष मंत्री उ.प्र. माननीय डा. दयाशंकर मिश्र 'दयाालु' जी के मार्गदर्शन में व प्रमुख सचिव आयुष विभाग श्रीमती लीना जौहरी जी, विशेष सचिव श्री हरिकेश चौरसिया जी व निदेशक होम्योपैथी प्रोफेसर (डा.) अरविंद कुमार वर्मा जी के निर्देशानुसार राजकीय नैशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हास्पिटल, लखनऊ के प्राचार्य प्रोफेसर (डा.) डी.के. सोनकर की अगुवाई में सभी शिक्षकों, चिकित्साधिकारियों व कर्मचारियों ने कालेज प्रांगण में झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की व छात्र-छात्रावास के तरफ नालियों को साफ कर वहां घास-फूस व कचरे को साफ करके श्रमदान किया और प्राचार्य प्रोफेसर (डा.)डी.के.सोनकर व, प्रवक्ता डा.रूपेश कुमार पाण्डेय ने वहां मौजूद सभी को स्वच्छता के लाभ के बारे में बताया कि घरों के आस-पास, सड़कों, नालियों, पोखरों या जल स्रोतों आदि में स्वच्छता रखने से सारा वातावरण स्वच्छ रहता है। इससे रोगाणु नहीं पनपते हैं,
अनेक संक्रामक रोग नहीं फैलते हैं, जल और वायु में शुद्धता रहती है। इससे हम सभी के स्वास्थ्य का स्तर उत्तम बन जाता है। शिक्षकों मे प्रमुख रूप से डा. अमित नायक, डा. महेश यादव , डा. राजेश गौतम, डा. राजकुमार कश्यप व डा.रूपेश कुमार पाण्डेय, डा. राम कुमारअग्रवाल, अर्चना कुमारी, डा. सुतापा नंदी, डा. अनिरुद्ध कुमार, डा. नीरज गांधी, प्रवीन कुमार आदि के
साथ ही सभी छात्र छात्राओं ने भी साफ-सफाई में योगदान किया।
भवदीय
डा.रूपेश कुमार पाण्डेय
प्रवक्ता
9455577528
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know