जनपद बलिया थाना कोतवाली व एसटीएफ टीम गोरखपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ATM बदल कर धोखाधड़ी कर पैसे निकालने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 07 नफर शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
अभियुक्तो के कब्जे से 35 अदद ATM कार्ड, 10 अदद मोबाइल, 01 अदद स्वीफ्ट डिजायर कार(UP 53 FT 7535) सफेद रंग सहित 01 अदद अवैध तमंचा/कारतूस व 10,800/- रुपये नगद बरामद ।
एसटीएफ टीम गोरखपुर व कोतवाली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा की गयी गिरफ्तारी ।
इस गैंग के द्वारा एटीएम से पैसे निकालने के दौरान लोगों की मदद करने के बहाने उनका पासवर्ड देखकर धोखे से कार्ड बदलकर निकालते थे पैसे ।
जनपद गोरखपुर, देवरिया, गाजीपुर, मऊ आजमगढ़ सहित दिनांक 17.09.2023 को जनपद बलिया रेलवे स्टेशन के पास भी एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर निकाले थे पैसे ।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया श्री एस. आनन्द महोदय* के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी* व क्षेत्राधिकारी नगर *श्री एस.एन.वैभव पाण्डेय* के कुशल पर्यवेक्षण में तथा एसटीएफ टीम गोरखपुर के सहयोग से थाना कोतवाली पुलिस टीम को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 18.10.2023 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री संजय सिंह मय फोर्स व उ0नि0 श्री चन्द्र प्रकाश कश्यप के साथ देखभाल क्षेत्र ,रात्रि गश्त , सन्दिग्ध व्यक्तियो/ वाहनो की चेकिंग मे मामूर होकर गढवार तिराहे पर मामूर थे जहाँ पर थोडी ही देर मे पर एसटीएफ टीम गोरखपुर के प्रभारी निरीक्षक श्री सत्यप्रकाश सिंह मय टीम मुख्य आरक्षी यशवन्त सिंह, मुख्य आरक्षी , उमेश कुमार सिंह मुख्य आरक्षी, महेन्द्र प्रताप सिंह मुख्य आरक्षी ,आशुतोष तिवारी मुख्य आरक्षी , गुन्जन सिंह ,मुख्य आरक्षी अशोक कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी रणधीर सिंह ,मुख्य आरक्षी इमरान खान, मुख्य आरक्षी अभिलाष तिवारी, मुख्य आरक्षी शिवानन्द उपाध्याय मय सरकारी वाहन UP 32 BG 4539 इनोवा चालक का0 सतीश कुमार व सरकारी वाहन UP 32 EG 4614 स्कार्पियो चालक मुख्य आरक्षी नसीरूद्दीन के उपस्थित आये । कि मुखबीर खास द्वारा सूचना मिली कि कुछ अपराधी व्यक्ति किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक मे बहादुरपुर पुलिया के पास सफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर वाहन संख्या UP 53 FT 7535 के साथ खड़े है । तथा कही जाने की फिराक मे है यदि जल्दी किया जाए तो पकडे जा सकते है । इस सूचना पर विश्वास करके कोतवाली पुलिस टीम व एसटीएफ पुलिस टीम के द्वारा *बहादुरपुर पुलिया* के पास से 01 अदद अदद स्वीफ्ट डिजायर वाहन संख्या UP 53 FT 7535 सफेद रंग गाड़ी के पास से *07 नफर अभियुक्तों* को समय 23.45 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । जमातलाशी के दौरान अजय दूबे के कब्जे से 01 अदद कीपैड मोबाइल, 01 अदद अवैध तमंचा मय 01 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर, 07 अदद एटीएम कार्ड और 5200/- रूपये नकद बरामद हुआ । इसी क्रम में आशीष यादव की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 01 अदद मोबाइल व 05 अदद एटीएम कार्ड बरादम हुआ व दुर्गेश पाण्डेय की जामातलाशी में 01 अदद मोबाइल व 04 अदद एटीएम कार्ड बरामद हुआ । व अभिषेक कुमार के कब्जे से में 01 अदद मोबाइल व 04 अदद एटीएम कार्ड बरामद हुआ व अभिलाष सिंह के कब्जे से में 01 अदद मोबाइल व 05 अदद एटीएम कार्ड बरामद हुआ व मोहित साहनी के कब्जे से में 02 अदद मोबाइल व 05 अदद एटीएम कार्ड के साथ ही 5600 रुपये नगद बरामद हुआ व संदीप मिश्रा के कब्जे से में 02 अदद मोबाइल व 05 अदद एटीएम कार्ड बरामद हुआ ।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है ।
*पूछताछ विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्तगणों से कडाई से पूछताछ करने पर बताया गया कि साहब हम सभी लोगो का संगठित गिरोह है हम लोगो ने उत्तर प्रदेश के देवरिया, मऊ. आजमगढ, गोरखपुर, बलिया, गाजीपुर व अन्य कई जिलो मे लोगो का ATM कार्ड बदलकर रुपये निकालने की घटना को अंजाम दिया है हम लोगो का यही पेशा है इन्ही रुपयो से हम लोग अपना अपना जीवन यापन करते है । आज भी हम लोग घटना करने के लिए यहाँ आये थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया है अभियुक्तगणो से बरामद भिन्न् भिन्न् बैक के ATM कार्ड के बारे मे पूछा गया तो बताये कि इन्ही ATM कार्ड को हम लोग दूसरो के ATM कार्ड से बदलकर उनका पिन कोड देखकर उनका रुपया निकाल लेते है । जो ATM कार्ड हम लोगो के पास से बरामद हुआ है वह भी दूसरे लोगो का है । दिनांक 17.9.2023 को भी हम लोगो ने बलिया रेलवे स्टेशन के पास के एक व्यक्ति का ATM कार्ड बदलकर उसके ATM कार्ड से रुपया निकाला था । अभियुक्तगणों द्वारा लोगो का बैक ATM कार्ड बदलकर उनके ATM कार्ड से रुपया निकालकर उन लोगो का रुपया हडप लिया गया है । अभियुक्त अजय दूबे व मोहित साहनी द्वारा अपने दोस्तों के साथ मिलकर दिनांक 16.10.2023 को देवरिया में व दिनांक 17.10.2023 को दोहरीघाट गोरखपुर में लोगों का एटीएम कार्ड बदलकर पैसा निकाला था ।
पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0- 573/2023 धारा 411,420, भा0द0वि0 व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
अनावरित अभियोग
1. मु0अ0सं0 513/23 धारा 419/420 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. अजय दूबे उर्फ छोटू बिहारी उर्फ बाबा पुत्र अरविन्द दूबे निवासी रघुवाडीह थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर व हां0मु0 घेजा थाना सकुराबाद जिला जहानाबाद व उम्र 26 वर्ष
2. आशीष यादव उर्फ भोलू पुत्र रामप्रसाद यादव निवासी जैनपुर टोला असनहीया थाना गुल्हरिया जनपद गोरखपुर उम्र 23 वर्ष
3. दुर्गेश पाण्डेय पुत्र गंगादयाल पाण्डेय निवासी रघुवाडीह खुर्द पोस्ट भटौली बाजार थाना बांसगांव गोरखपुर हां0म0 कटनिया ढाला पथरा थाना रामगढ गोरखपुर उम्र 34 वर्ष
4. अभिषेक कुमार पुत्र स्व0 रामसिधारी निवासी हरनही चम्पा देवी स्कूल के पीछे थाना बांसगाव गोरखपुर हा0मु0 छोटका पथरा कटान के आगे थाना रामगढ गोरखपुर उम्र 20 वर्ष
5. अभिलाष सिंह उर्फ ऋषु सिंह पुत्र महात्म सिंह निवासी हा0मु0 रामजानकी नगर नकहा नं0 1 नीयर स्कालर्स एकेडमी थाना चिरूआ ताल गोरखपुर निवासी ग्राम बेरवा नानकार थाना उसका बाजार सिद्धार्थनगर उम्र 20 वर्ष
6. मोहित साहनी पुत्र राजू सहनी निवासी विष्णुपुरम बसारतपुर थाना शाहपुर गोरखपुर हा0मु0 सेमरा नं0 2 खजान्ची चौराहा थाना गुलहरिया जनपद गोरखपुर उम्र करीब 25 वर्ष
7. संदीप मिश्रा पुत्र स्व0 देवनारायण मिश्रा निवासी गोविन्दपुर थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर हा0मु0 मोहरीपुर नूरदीनचक संझाई पोस्ट मोहरीपुर थाना चिलुआताल गोरखपुर उम्र 34 वर्ष
बरामदगी
1. 35 अदद ATM कार्ड भिन्न भिन्न बैक के
2. 01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
3. 10,800/- रुपये नकद,
4. 05 अदद कीपैड मोबाइल
5. 05 अदद एन्ड्राइड मोबाइल
6. 01 अदद स्वीफ्ट डिजायर वाहन संख्या UP 53 FT 7535 सफेद रंग
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री संजय सिंह थाना कोतवाली जनपद बलिया
2. प्रभारी निरीक्षक श्री सत्यप्रकाश सिंह एसटीएफ टीम गोरखपुर
3. उ0नि0 श्री चन्द्र प्रकाश कश्यप थाना कोतवाली जनपद बलिया
4. मुख्य आरक्षी यशवन्त सिंह एसटीएफ टीम गोरखपुर
5. मुख्य आरक्षी उमेश कुमार सिंह एसटीएफ टीम गोरखपुर
6. मुख्य आरक्षी महेन्द्र प्रताप सिंह एसटीएफ टीम गोरखपुर
7. मुख्य आरक्षी आशुतोष तिवारी एसटीएफ टीम गोरखपुर
8. मुख्य आरक्षी गुन्जन सिंह एसटीएफ टीम गोरखपुर
9. मुख्य आरक्षी अशोक कुमार सिंह एसटीएफ टीम गोरखपुर
10. मुख्य आरक्षी रणधीर सिंह एसटीएफ टीम गोरखपुर
11. मुख्य आरक्षी इमरान खान एसटीएफ टीम गोरखपुर
12. मुख्य आरक्षी अभिलाष तिवारी एसटीएफ टीम गोरखपुर
13. मुख्य आरक्षी शिवानन्द उपाध्याय एसटीएफ टीम गोरखपुर
14. मुख्य आरक्षी नसीरूद्दीन एसटीएफ टीम गोरखपुर
15. का0 सतीश कुमार एसटीएफ टीम गोरखपुर
16. का0 रामानुज कोतवाली जनपद बलिया ।
17. का0 अमरान अली कोतवाली जनपद बलिया ।
18. का0 श्रवण कुमार यादव कोतवाली जनपद बलिया ।
19. कां0 पंकज कुमार सिंह कोतवाली जनपद बलिया ।
रिपोर्टर- धीरेंद्र द्विवेदी
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know