मैच 2 और विकेट 9...! नाम एक...मोहम्मद शमी। मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप के इतिहास में 13 मैच खेल कर 40 विकेट चटकाने वाले इकलौते गेंदबाज बन गए हैं। मोहम्मद शमी ने इस दौरान 6 पारियों में 4 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। कंगारू तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ही वर्ल्ड कप में ऐसा कर पाए हैं। मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में कोहराम मचा दिया है। इस क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा कम बैक कहा जा रहा है। जब वर्ल्ड कप शुरू होने वाला था, तब टीम मैनेजमेंट ने साफ कर दिया कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज हमारे स्ट्राइक गेंदबाज होंगे। अगर आवश्यकता होगी, तब मोहम्मद शमी को तीसरे गेंदबाज के तौर पर टीम का हिस्सा बनाया जाएगा। भारतीय टीम मैनेजमेंट शुरू से ही मोहम्मद शमी को साइड रोल में देख रहा था। 

पहले 4 मैच में भारत को आवश्यकता नहीं पड़ी और मोहम्मद शमी बेंच पर बैठे रहे। हां, बीच-बीच में खिलाड़ियों को पानी पिलाने के लिए ड्रिंक्स लेकर मैदान पर आते थे। आप सोच सकते हैं कि इस दौरान मोहम्मद शमी पर क्या बीतती होगी, लेकिन वह फिर भी मुस्कुराते थे। दुर्भाग्य से बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक पांड्या को चोट लग गई। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें मैच में भारत को उनके रिप्लेसमेंट की आवश्यकता पड़ी। हार्दिक पांड्या की जगह बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव को चुना गया। गेंदबाजी के लिए शार्दुल ठाकुर की बजाय मोहम्मद शमी पर भरोसा किया गया। मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले ही मैच में 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट चटकाए। मोहम्मद शमी को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

इस प्रदर्शन के बावजूद टीम में मोहम्मद शमी की जगह पक्की नहीं हो सकी थी। खबर आई कि लखनऊ में इकाना की विकेट स्पिनर्स के लिए मददगार है। इसलिए मोहम्मद शमी की जगह अश्विन को प्लेइंग XI का हिस्सा बनाया जा सकता है। लास्ट मोमेंट में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने सेम प्लेइंग XI उतारने का निर्णय लिया। मोहम्मद शमी ने 7 ओवर में 2 मेडन के साथ 3.1 की इकोनॉमी से 22 रन देते हुए 4 विकेट हासिल कर लिया। लगातार 2 मैच में मैन ऑफ द मैच वाला परफॉर्मेंस देकर मोहम्मद शमी ने साबित कर दिया कि शेर को बेंच पर नहीं बैठाया जाता है। वह जब भी मैदान पर आता है, उसकी दहाड़ से विरोधी बल्लेबाजों का कलेजा कांप जाता है। Lekhanbaji को मेंशन कर बताएं, क्या मोहम्मद शमी को पहले मैच से ही वर्ल्ड कप में भारत की प्लेइंग XI का हिस्सा बनाया जाना चाहिए था? अगर ऐसा होता, तो क्या मोहम्मद शमी अब तक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट हासिल कर चुके होते? 🇮🇳
सभार
लेखनबाजी 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने