वृन्दावन।अखिल भारतीय निर्मोही बड़ा अखाड़ा (श्रीहित रासमंडल) में संतप्रवर बाबा गोपाल दास महाराज "लघुसखी" का पंच दिवसीय पावन स्मृति महोत्सव 9 से 13 अक्टूबर 2023 पर्यन्त विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया गया है।
जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि श्रीहित बड़ा रास मंडल के अध्यक्ष श्रीमहंत लाड़िली शरण महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित होने वाले इस महोत्सव में प्रतिदिन प्रातः 9 से मध्याह्न 12 बजे तक प्रख्यात रासाचार्य स्वामी देवेन्द्र वशिष्ठ महाराज के निर्देशन में दिव्य रासलीला का अत्यन्त नयनाभिराम व चित्ताकर्षक मंचन होगा।इसके अलावा अपराह्न 3 से सायं 6 बजे तक प्रख्यात संत जगद्गुरु द्वाराचार्य मलूक पीठाधीश्वर स्वामी राजेंद्रदास देवाचार्य महाराज अपने श्रीमुख से सभी भक्तों-श्रृद्धालुओं को श्रीमद् भक्त माल की कथा श्रवण कराएंगे।इसके अलावा 13 अक्टूबर को विशेष व्याहुला महोत्सव रासलीला द्वारा आयोजित किया जाएगा।
महन्त दंपत्ति शरण महाराज (काकाजी) ने सभी भक्तों- श्रृद्धालुओं से इस महोत्सव में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know