संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में 2 नवंबर को एथिक्स कमेटी के सामने पेश होंगी महुआ मोइत्रा।
*गोंडा मनकापुर से हिंदी संवाद न्यूज़ ब्यूरो हेड शिवमंगल शुक्ला की खास रिपोर्ट*
संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में लोकसभा की एथिक्स कमेटी TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर लगे आरोपों की जांच कर रही है। एथिक्स कमेटी ने TMC सांसद के आग्रह पर अब उन्हें 31 अक्टूबर की बजाय 2 नवंबर को सुबह 11 बजे कमेटी के सामने पेश होकर अपने बचाव में तथ्यों को रखने को कहा है। पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ शिकायत करने वाले बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और जय अनंत देहाद्राई की गवाही के बाद लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने अपना पक्ष रखने के लिए महुआ मोइत्रा को 31 अक्टूबर को बुलाया था।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know