जौनपुर। सुजानगंज में रोड जाम 29 अक्टूबर को करेगी करणी सेना 

मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। करणी सेना भारत के पूर्वांचल प्रभारी गुलाब सिंह ने सुजानगंज थाने के ठीक सामने रोड को आवागमन बाधित कर चक्का जाम करेगी।

सुजानगंज थाना क्षेत्र के गांव उचगांव निवासी निवासी शैलेंद्र सिंह जो बीते दो सप्ताह से घर से सब्जी लेने के लिए उमरपुर बाजार निकले तब से वह घर नहीं लौटे। जिसको लेकर परिजन आसपास समेत रिश्तेदारों खोजबीन करने के बाद कहीं उनका पता नहीं चला। जिसको लेकर वह थाना सुजानगंज में गुमशुदा होने के तहरीर देकर तलाश करने की गुहार लगाई। शिकायत मिलने के बाद सुजानगंज थाना पुलिस ने घटनास्थल पहुंचने में करीब 15 घंटे  से अधिक लगा दी। जबकि घटनास्थल की दूरी महज 5 किलोमीटर है। परिजनों का आरोप है कि पिता शैलेंद्र सिंह के गायब होने को लेकर गांव के कुछ लोगों पर संदेश जताया गया। लेकर सुजानगंज थाना पुलिस ने हिलावाली करने में मशगूल रही। परिवार जनों का मानना है कि यदि सुजानगंज थाना पुलिस साथ में जाने वाले लोगों से गंभीरता से पूछताछ करे, तो शैलेंद्र सिंह का कोई सुराग मिल सकता है। लेकिन सुजानगंज थाना पुलिस गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद अपना पल्लू झाड़ लिया है जबकि परिजन किसी अनहोनी घटना की आशंका से दहशत जाता रहे हैं और उनका खाना पीना सोना सब हराम हो गया है। जिसको लेकर परिजनों ने करणी सेना भारत का दरवाजा खटखटाया। करणी सेना भारत के पूर्वांचल प्रभारी गुलाब सिंह ने सुजानगंज थाना प्रभारी से मिलकर शैलेंद्र सिंह की पता लगाने की बात रखी। जिसको लेकर थाना प्रभारी ने 24 घंटे के भीतर शैलेंद्र सिंह का पता लगाने का आश्वासन दिया। जिसको लेकर 48 घंटे बीत जाने के बाद पूर्वांचल प्रभारी गुलाब सिंह ने थाना प्रभारी कुछ चेतावनी देते हुए कहा कि आपने जो टाइम दिया था उसे टाइम पर गुमशुदा अधेड़ का पता नहीं लगा सके, जिसको लेकर वह 29 अक्टूबर को अपने लोगों के साथ सुजानगंज थाने के सामने सड़क को बाधित कर चक्का जाम करेंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी सुजानगंज प्रशासन की होगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने