जौनपुर। 28 अक्टूबर तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों के चलते रायबरेली-जौनपुर सहित कई ट्रेनें निरस्त,कई ट्रेनों का रूट बदला, यात्रियों की मुश्किलें बढ़ी
जौनपुर। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में जौनपुर जंक्शन और जौनपुर सिटी रेलवे स्टेशन के बीच कॉर्ड लाइन को बनाने के लिए 17 अक्टूबर से लेकर 28 अक्टूबर तक नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है, जिसके तहत इस काम को पूरा होने तक कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों के चलते बादशाहपुर रेलवे स्टेशन से ठहराव वाली ट्रेन 14201/14202 रायबरेली-जौनपुर-रायबरेली 28 अक्टूबर तक निरस्त रहेंगी जिससे रेल यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि इस काम के चलते 17 अक्टूबर से लेकर 28 अक्टूबर तक जिन ट्रेनों को निरस्त किया गया है। उनमें 8 ट्रेनें हैं, जोकि सुल्तानपुर वाराणसी एक्सप्रेस, वाराणसी सुल्तानपुर एक्सप्रेस विशेष, प्रयागराज संगम जौनपुर जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल, रायबरेली जौनपुर जंक्शन एक्सप्रेस, जौनपुर जंक्शन प्रयागराज संगम एक्सप्रेस विशेष, जौनपुर जंक्शन रायबरेली एक्सप्रेस, जौनपुर जंक्शन प्रयागराज संगम एक्सप्रेस स्पेशल, प्रयागराज संगम जौनपुर जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल जैसी बड़ी ट्रेन शामिल है। उन्होंने बताया कि बहराइच वाराणसी सिटी इंटरसिटी एक्सप्रेस 17 अक्टूबर से लेकर 29 अक्टूबर तक और वाराणसी सिटी बहराइच इंटरसिटी एक्सप्रेस 16 अक्टूबर से लेकर 28 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी।
इन ट्रेनों का बदला गया रुट
रेखा शर्मा ने बताया कि मरुधर एक्सप्रेस वाया अयोध्या कैंट अब वाया लखनऊ मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन वाराणसी जंक्शन से होकर जाएगी. इनकी तारीख 16 अक्टूबर, 19 अक्टूबर, 21 अक्टूबर, 23 अक्टूबर और 26 अक्टूबर है, जोकि पांच फेरे लगाएगी। इस ट्रेन के अलावा अहमदाबाद वाराणसी सिटी साबरमती एक्सप्रेस भी इसी रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेगी हालांकि इसकी तारीख 16 अक्टूबर, 17 अक्टूबर, 19 अक्टूबर, 21 अक्टूबर, 23 अक्टूबर, 24 अक्टूबर और 26 अक्टूबर रहेगी। अमृतसर टाटानगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस भी इसी स्टेशन से होकर जाएगी जोकि 18 अक्टूबर, 20 अक्टूबर, 25 अक्टूबर और 27 अक्टूबर को 4 फेरे लगाएगी। इसी स्टेशन से होकर रक्सौल आनंद विहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस जाएगी, जोकि 18 अक्टूबर और 25 अक्टूबर की तारीख है। वहीं कोटा पटना एक्सप्रेस भी इसी स्टेशन से होकर 19 अक्टूबर, 20 अक्टूबर, 22 अक्टूबर, 26 अक्टूबर और 27 अक्टूबर को 5 फेरे लगाएगी।
इन पांच ट्रेनों के अलावा नौ अन्य ट्रेनें हैं जोकि इसी स्टेशन से होकर जाएगी। जिसमें टाटानगर अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, डॉक्टर अंबेडकर नगर कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस, इंदौर पटना एक्सप्रेस वाया सुल्तानपुर, इंदौर पटना एक्सप्रेस वाया कैंट अयोध्या, कामाख्या गांधीधाम एक्सप्रेस, गुवाहाटी ओखा द्वारका एक्सप्रेस, रक्सौल आनंद विहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस वाया सीतामढ़ी, रक्सौल आनंद विहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस वाया सगौली, रक्सौल आनंद विहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस वाया अयोध्या छावनी जैसे ट्रेनें भी वाया लखनऊ मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन वाराणसी जंक्शन से होकर गुजरेंगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know