राजकुमार गुप्ता
बलदेव;- बुधवार दिन भर बरौली फीडर से जुड़े लोग बिजली संकट से परेशान रहे, रात भर दर्जनो गांव अंधेरे में डूबे रहे। लोग बूंद बूंद पानी को तरस गए। भाकियू चढूनी के मंडल अध्यक्ष रामवीर सिंह तोमर ने कहा कि अघोषित बिजली कटौती से एक तरफ किसान खेतों में पलेवट नहीं कर पा रहे हैं तो दूसरी ओर गावों में लोगों का हाल बेहाल हो गया है। गावों में लोगों की पूरी दिनचर्या खराब होकर रह गई  है। छोटे बच्चे, महिला और बुजुर्गों को भारी कठनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इनवर्ट फेल हो गए हैं। ग्रामीणों में बिजली की अघोषित कटौती से सरकार के प्रति रोष व्याप्त है। बिजली विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लिए बनाए गए शेड्यूल के अनुसार  बिजली उपलब्ध कराना तो दूर की बात है, बीस बीस घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहती है। जिला अध्यक्ष रामफल सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं में विभाग की कार्य प्रणाली को लेकर भारी आक्रोश है भाकियू चढूनी इसको लेकर 20 से धरना प्रदर्शन करने जा रही है। सरकार ने किसानों को मुफ्त बिजली की घोषणा की थी लेकिन किसानों का सबसे ज्यादा उत्पीड़न बिजली विभाग कर रहा है। बलदेव जेई ग्रामीणों की झूंटी एफआईआर कर रहे हैं। लोगों से अभद्र व्यवहार करते हैं। लोकसेवक के आचरण के विरुद्ध कार्य करते हैं। राधेश्याम सिकरवार, प्रेम सिंह सिकरवार, पुष्पेंद्र सिंह चौधरी, अनिल चौधरी, यशपाल, ओमवीर मास्टर, मान सिंह, रवि मुहम्मद, संदीप कुमार आदि ने आक्रोश जताया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने