CCTV कैमरे ने पकड़ी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में हुई चोरी 8 एलईडी टीवी, बल्ब और सिलाई मशीन चुराते दिखे चोर
हरदोई-: इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में काम करने वाले युवाओं ने वहां से 18 एलईडी टीवी, बल्ब और सिलाई मशीन के अलावा लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। उनकी कारस्तानी की पोल वहां लगे सीसीटीवी कैमरे ने खोल कर रख दी। पुलिस ने दी गई तहरीर के मुताबिक दोनों युवकों के खिलाफ धारा 381 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.
कोतवाली शहर के आवास विकास कालोनी निवासी राजीव कुमार मिश्रा पुत्र गंगा शरण मिश्रा की शहर में ही साण्डी रोड पर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है। दुकान पर अशराफ टोला निवासी मुकेश कश्यप पुत्र छोटे लाल और पूजा होटल वाली गली में रहने वाला आशुतोष श्रीवास्तव पुत्र सुनील श्रीवास्तव काम करता है।
.
राजीव कुमार मिश्रा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 17 अक्टूबर को उसकी दुकान में रखी 18 एलईडी टीवी,एलईडी बल्ब और सिलाई मशीन के अलावा बहुत सा सामान गायब हो गया। इसका पता लगाने के लिए लेजर रजिस्टर भी देखे, जिसमें वह सारा सामान नहीं दिखाई दिया।
.
इसका पता लगाने के लिए वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे गए तो उसमें मुकेश और आशुतोष दोनों सामान की चोरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कोतवाली शहर पुलिस ने दी गई तहरीर पर मुकेश और आशुतोष के खिलाफ धारा 381 के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसआई रामसुखारी सिंह को सौंपी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know