वहीं, इन सबके बीच मृतक सत्यप्रकाश दुबे के बेटे देवेश गर्ग ने भी पुलिस और प्रशासन की कार्यवाही पर बड़ा सवाल खड़ा किया है । 15 अफसरों के सस्पेंशन के बाद सरकार की कार्यवाही के सवाल पर देवेश ने रोते हुए कहा, मैं इस कार्यवाही से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं हूं । क्योंकि, जब मेरे मां-बाप थे, तब उन लोगों ने कोई कार्यवाही नहीं की । वो लोग तो हमारे लोगों को बकरे की तरह काटकर सुला दिया । अब कार्यवाही करके क्या फायदा । आखिर आबादी की जमीन पर आरोपियों का मकान क्यों नहीं ढह रहा है । पता चला है 6-6 बुलडोजर खड़े हैं, आखिर किस समय के लिए वो खड़े हैं । मैं तो यहां तक कहता हूं कि मेरे जमीन की भी जांच कराई जाए, अगर मेरा मकान भी सरकारी जमीन में है तो उसे भी ढहाया जाए । इससे ज्यादा मैं और कुछ नहीं कह पाउंगा, क्योंकि मेरा मानसिक संतुलन अभी ठीक नहीं है
वहीं, इन सबके बीच मृतक सत्यप्रकाश दुबे के बेटे देवेश गर्ग ने भी पुलिस और प्रशासन की कार्यवाही पर बड़ा सवाल खड़ा किया है । 15 अफसरों के सस्पेंशन के बाद सरकार की कार्यवाही के सवाल पर देवेश ने रोते हुए कहा, मैं इस कार्यवाही से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं हूं । क्योंकि, जब मेरे मां-बाप थे, तब उन लोगों ने कोई कार्यवाही नहीं की । वो लोग तो हमारे लोगों को बकरे की तरह काटकर सुला दिया । अब कार्यवाही करके क्या फायदा । आखिर आबादी की जमीन पर आरोपियों का मकान क्यों नहीं ढह रहा है । पता चला है 6-6 बुलडोजर खड़े हैं, आखिर किस समय के लिए वो खड़े हैं । मैं तो यहां तक कहता हूं कि मेरे जमीन की भी जांच कराई जाए, अगर मेरा मकान भी सरकारी जमीन में है तो उसे भी ढहाया जाए । इससे ज्यादा मैं और कुछ नहीं कह पाउंगा, क्योंकि मेरा मानसिक संतुलन अभी ठीक नहीं है
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know