बलरामपुर//गुरूवार को जनपद मुख्यालय के बड़ा पुल चौराहे पर श्री श्री 108 नव दुर्गे श्रृंगार समिति बड़ापुल बलरामपुर द्वारा शानदार जवाबी कीर्तन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्व सांसद व जिलापंचायत अध्यक्ष श्रावस्ती दद्दन मिश्रा एवं सदर विधायक पलटूराम, जेपी पाण्डेय एम एल के कालेज प्राचार्य, बृजेन्द्र तिवारी भाजपा नेता, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी, सभासद टेढ़ी बाजार सरोज तिवारी, मन्नू तिवारी ने गायक कलाक़ारो को अंग वस्त्र पहनाया तथा परिचय प्राप्त किया।
बड़े पुल पर नवरात्रि के बाद हर साल लगातार शानदार जवाबी कीर्तन कार्यक्रम आयोजित होता रहता है। जिसमे दशहरे के बाद हर साल देशभर से विभिन्न कीर्तन कलाक़ारों द्वारा माता रानी और भक्ति भाव से जुडी हुई प्रस्तुति दी जाती है।
इसी क्रम मे गुरूवार को नीलम विश्वकर्मा मध्य प्रदेश और शरारती के बीच शानदार जवाबी कीर्तन का आयोजन किया गया।
दुर्गा पूजा समिति के संरक्षक राघवेन्द्र प्रताप सिँह शिवाजी ने बताया की यह कार्यक्रम लगातार हर वर्ष होता रहता है जिससे भारतीय संस्कृति और वेद पुराणों के बारे मे बृहद जानकारी प्राप्त होती है। दशहरा के बाद यह कार्यक्रम हर साल समिति द्वारा आयोजित किया जाता है तथा कार्यक्रम के बाद दुसरे दिन माता रानी की मूर्ती का विसर्जन होता है।
समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिँह, पदाधिकारी शिव कुमार चौरसिया, संदीप गुप्ता, धीरज मोदनवाल सहित दर्जनों लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने मे योगदान दिया
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिन्दी संवाद न्यूज़
भारत
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know