वृन्दावन।छटीकरा-राधाकुंड रोड़ स्थित ग्राम बाटी (बहुलावन) क्षेत्र के श्रीव्यास तपोवन श्रीराम गौसेवा कुंज में सप्त दिवसीय 108 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ का विशाल आयोजन आगामी 14 से 22 फरवरी 2024 पर्यन्त किया जा रहा है।जिसमें सवा करोड़ आहुतियां श्रीराम भक्तों द्वारा दी जाएंगी।
जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि श्रीराम मंदिर के महन्त आचार्य रामदेव चतुर्वेदी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित होने वाले इस वृहद श्रीराम महायज्ञ का ध्वजा पूजन समारोह 15 अक्टूवर 2023 को प्रातः 11:30 से 11:55 बजे तक श्रीव्यास तपोवन श्रीराम गौ सेवा कुंज ग्राम बाटी (बहुलावन) में विशिष्ठ सन्तों, महंतों, विद्वानों, धर्माचार्यों, समस्त ग्रामवासी एवं अनेक राम भक्तों की उपस्थिति में अत्यन्त धूमधाम के साथ किया जायेगा।
आयोजन के व्यवस्थापक आचार्य लवदेव चतुर्वेदी एवं आचार्य कुशदेव चतुर्वेदी ने सभी भक्तों-श्रृद्धालुओं से ध्वजा पूजन समारोह में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know