जौनपुर। 100 करोड़ का ऋण मेगा क्रेडिट कैंप में वितरण

जौनपुर। डी.एफ.एस एवं राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के तत्वावधान में जनपद स्तरीय मेगा क्रेडिट आउटरिच कैंप का आयोजन पूजा पैलेस में किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अनुज कुमार झा रहे व विशिष्ठ अतिथि मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम रहे।
         
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। उक्त मेगा क्रेडिट कैंप हेतु जनपद को धनराशि रु० 100 करोड़ का ऋण स्वीकृत वितरण किए जाने का लक्ष्य दिया गया था। कृषि, एम.एस.एम.ई. एवं भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा प्रायोजित रोजगारपरक योजनाओं जैसे पीएम स्वानिधि योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना एवं किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत लाभार्थियों का वित्तपोषण किया गया। जिसके सापेक्ष विभिन्न बैंको की सहायता एवं प्राप्त सूचना के आधार पर 1600 लाभार्थियों को धनराशि रु० 104.92 करोड का ऋण स्वीकृतध्वितरित इस वृहद ऋण वितरण शिविर में किया गया। 
          
उप महाप्रबंधक रोहित जिनिवाल, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्र प्रमुख शैलेन्द्र कुमार बडौदा यू0पी0 बैंक के क्षेत्र प्रमुख शैलेन्द्र कुमार उपायुक्त स्वतः रोजगार ओ.पी. यादव जौनपुर, अग्रणी जिला प्रबंधक शंकर चन्द्र सामंत, उपक्षेत्र प्रमुख यूनियन बैंक अजय कुमार सहित जनपद जौनपुर के सभी बैंकों के जिला समन्वयक विभिन्न शाखाओं के शाखा प्रबन्धक एवं 300 से ज्यादा की संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने उपस्थित जन समूह को ऋण राशि के सदुपयोग एवं समय पर ऋण वापसी हेतु आग्रह किया। साथ ही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेते हुए अपनी आय में वृद्धि करने हेतु प्रेरित किया। अग्रणी जिला प्रबन्धक ने विभिन्न रोजगारपरक एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने