जौनपुर। संचारी रोग से बचाव का सबसे मुख्य साधन है साफ सफाई- सीएससी अधीक्षक
खुटहन, जौनपुर। ब्लाक मुख्यालय के सभागार में शुक्रवार को संचारी रोग नियंत्रण को लेकर एक बैठक सीएससी अधीक्षक डक्टर रोहित लाल की अध्यक्षता में की गई।
उन्होंने कहा कि संचारी रोग से बचाव का सबसे मुख्य साधन है साफ सफाई। घर के आस पास गड्ढे में रुके पानी में जब सड़न होती है तो मक्खी और मच्छर जनित रोग फैलता है। इससे बचाव के लिए सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। खाने पीने की वस्तुएं हमेशा ढक कर रखें। बीमारी के शुरुआती समय में चिकित्सक की सलाह अवश्य लें। इस मौके पर एडीओ पंचायत अखिलेश वर्मा,प्रदीप कुमार, जायसवाल,नवीन श्रीवास्तव, संतलाल सोनी, प्रधान,रीमा प्रधान।आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know