जौनपुर। उरी हमले में शहीद राजेश सिंह की प्रतिमा का अनावरण
जौनपुर। अमर शहीद राजेश सिंह के सातवें बलिदान दिवस के मौके पर भकुरा गांव में शहीद की आदमकद प्रतिमा का अनावरण पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा वरिष्ठ समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने किया।
इस मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक ने कहा कि राजेश सिंह ने भारत माता की रक्षा के लिए देश की सीमा पर बलिदान देकर जौनपुर का नाम रोशन किया है। समाज के लोगों की भी जिम्मेदारी बनती हैं कि भारत माता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले ऐसे शहीद और उनके परिवार के लिए हम लोग अगर हम लोग कुछ कर सकें तो यह हमारा सौभाग्य होगा।
ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि शहीद राजेश सिंह ने शहादत देकर भकुरा गांव ही नहीं जिले का नाम रोशन किया है। शहीद की स्मृतियों को सहेजने की जिम्मेदारी हम लोगों की बनती। शहीद के पिता राजेंद्र प्रसाद सिंह, नन्हे सिंह, रोहित भारद्वाज, सुरेश अस्थान आदित्य सिंह , शिवा सिंह के अलावा प्रधानपति कामता प्रसाद शर्मा व अन्य कई और अन्य सम्मानित लोगों की मौजूदगी में अमर शहीद राजेश सिंह की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करने के पश्चात प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
इसके पश्चात शहीद के पिता के आवास पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पुलिस अधीक्षक और अन्य अतिथियों के साथ शहीद राजेश सिंह की पत्नी जूली सिंह, बेटा रिशांक सिंह, शहीद के पिता राजेंद्र सिंह ,मां प्रभावती सिंह बहन रीना सिंह, बीना सिंह और भाई राकेश सिंह ने जब शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तो सबकी आंखों में आंसू भरे हुए थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know