वृन्दावन।गोविन्द घाट स्थित अखिल भारतीय निर्मोही बड़ा अखाड़ा श्रीहित रासमंडल में श्रीराधाष्टमी के उपलक्ष्य में चल रहे चतुर्दिवसीय दिव्य रासलीला महोत्सव के अंतर्गत ऋषि पंचमी के अवसर पर ठाकुर श्रीहितवल्लभ लाल महाराज का नए मंदिर में प्रवेश कराया गया।
रासमण्डल के श्रीमहंत लाड़िली शरण महाराज ने कहा कि अखिल भारतीय निर्मोही बड़ा अखाड़ा (श्रीहित रासमंडल) आश्रम में प्रतिष्ठित प्राचीन ठाकुर श्रीहितवल्लभ लाल महाराज को ऋषि पंचमी के महापर्व के पावन उपलक्ष्य में आश्रम प्रांगण में तैयार नए भव्य मंदिर में संतों-विद्वानों एवं भक्तों-श्रद्धालुओं की उपस्थिति में अत्यन्त श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ प्रतिष्ठित किया गया।सर्व प्रथम बैंड-बाजों के साथ हरिनाम संकीर्तन करते हुए ठाकुरजी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।तत्पश्चात वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य ठाकुर विग्रहों का पूजन-अर्चन करके उनकी विशेष आरती की गई।
इस अवसर पर श्रीहित हरिवंश महाप्रभु के प्राकट्य स्थल आश्रम के महंत दंपति शरण महाराज (काकाजी), वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, प्रख्यात भागवताचार्य पण्डित रामप्रकाश भारद्वाज "मधुर", पण्डित राधावल्लभ वशिष्ठ, डॉ. राधाकांत शर्मा, प्रिया वल्लभ वशिष्ठ, इंद्रकुमार शर्मा, लालू शर्मा आदि के अलावा विभिन्न प्रांतों से आए असंख्य भक्तों-श्रृद्धालुओं की उपस्थिति विशेष रही।
सायंकाल प्रख्यात रासाचार्य स्वामी देवेंद्र वशिष्ठ की रासमंडली के द्वारा रासलीला की अत्यन्त मनोहारी व नयनाभिराम प्रस्तुति दी गई।इसके साथ ही संत-ब्रजवासी वैष्णव सेवा (भंडारा) आदि के आयोजन भी सम्पन्न हुए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know