औरैया // सदर कोतवाली क्षेत्र के निगड़ा निवासी पेट्रोल पंप संचालक ने कोतवाली में दो नामजद समेत सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें बताया कि पेट्रोल पंप की परछत्ती बनवाने के नाम पर रुपये लेकर बीच में अधूरा काम छोड़ दिया। पीड़ित ने आरोपियों पर काम पूरा करने और रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है पेट्रोल पंप संचालक निगड़ा निवासी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि करमपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे गिरजा फिलिंग स्टेशन के नाम से उसका पेट्रोल पंप है इसका निर्माण जुलाई 2020 में शुरू हुआ था बताया कि इस पर परछत्ती बनवाने को लेकर रिषभ गुप्ता नाम के व्यक्ति से उनकी बात हुई जिस पर रिषभ के माध्यम से दिसंबर 2020 में ग्वालियर की आराध्या इंटरप्राइजेज के शुभम शर्मा व मीना शर्मा से बात हुई जिस पर उन्होंने अपने को परछत्ती निर्माण का विशेषज्ञ बताते हुए काम तय कर लिया,189 स्क्वायर मीटर परछत्ती निर्माण को सामान खरीदने के लिए एडवांस के तौर पर धीरे-धीरे आठ लाख 27 हजार रुपये ले लिए पीड़ित पेट्रोल पंप संचालक ने बताया कि इतना पैसा लेने के बाद आधा काम किया गया पीड़ित ने बताया कि एक दिन कंपनी संचालक शुभम शर्मा अपने चार-पांच दोस्तों को लेकर आया और ढाई लाख रुपये की मांग करने लगा इस पर उसने कहा कि पहले से ही एडवांस दे चुके हैं, फिर किस बात का पैसा मांग रहे हो इस पर आरोपी धमकाते हुए सारा सामान ले जाने की बात कहने लगा जिस पर पीड़ित ने ढाई लाख रुपये दे दिए आरोप है कि रुपये ले जाने के बाद भी काम शुरू नहीं किया पीड़ित ने बताया कि जब उसने फोन पर काम शुरू करने को कहा, तो नामजद लोगों ने काम करने से मना कर दिया,साथ ही दोबारा पैसा मांगने पर जान से मारने और लाश गायब करने की धमकी दी इस संबंध में कोतवाल पंकज मिश्रा ने बताया कि पीड़ित पेट्रोल पंप संचालक की तहरीर पर नामजद समेत सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
औरैया :- काम पूरा किए बिना लाखों रुपये हड़पने के आरोप में सात पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know