जौनपुर। डीएम की अध्यक्षता में जिला कन्वर्जेन्स कमेटी की हुई बैठक
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में जिला कन्वर्जेन्स कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा वित्तीय वर्ष में स्वीकृत 273 आंगनबाडी केन्द्रों के निर्माण के स्थिति की विकास खण्डवार समीक्षा की गई।
जिसमें पाया गया कि 193 आंगनबाड़ी केन्द्रों भवनों का निर्माण कार्य प्रारम्भ है तथा 80 केन्द्रों का कार्य अनारम्भ थें। जिसमें विकाखण्ड खुटहन, करंजाकला, सुइथाकला, सुजानगंज व रामपुर में आंगनबाडी केन्द्रों के निर्माण की प्रगति सन्तोषजनक नहीँ होने के कारण जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। इन विकासखण्डों में आंगनबाडी केन्द्र निर्माण में अनारम्भ वाले आंगनबाडी केन्द्र सबसे ज्यादा थे। विकासखण्ड सुजानगंज में निर्मित होने हेतु स्वीकृत 12 केन्द्रों के सापेक्ष 09 केन्द्र अनारम्भ होने के कारण जिलाधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारी सुजानगंज, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुजानगंज, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) सुजानगंज और सम्बन्धित सचिव का माह सितम्बर का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी द्वारा समस्त खण्ड विकास अधिकारी तथा समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि निर्मित होने वाले आंगनबाडी केन्द्रों का निर्माण स्वीकृत प्रस्ताव के अनुसार ही कराएं, साथ ही आपस में समन्वय स्थापित करते हुए 01 सप्ताह के अन्दर सभी अनारम्भ वाले आगनबाडी भवनों को प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि निर्मित हो रहे आंगनबाडी की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए और निर्धारित मानक के अनुसार ही निर्माण कराया जाए। मुख्य विकास अधिकारी, उपायुक्त श्रम रोजगार, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी व समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know