मशरूम उत्पादन यूनिटी का जिलाधिकारी ने किया उदघाटन 






 
बहराइच ( ब्यूरो रिपोर्ट:- राम कुमार यादव ) । सुहेलदेव एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर्स कंपनी लिमिटेड़  द्वारा ग्राम पंचायत सिसई हैदर में स्थापित किये गये मशरूम उत्पादन यूनिटी का जिलाधिकारी मोनिका रानी ने फीता काटकर किया उद्घाटन ।
 तदोपरान्त डीएम ने मशरूम उत्पादन कक्ष में कोकोपीट डालकर मशरूम की बिछाई की तथा तैयार फसल की कटाई भी की। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी, उप-संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी कैसरगंज शिशिर कुमार वर्मा, प्राविधिक सहायक प्रदीप कुमार, कम्पनी की निदेशक निदेशक हेमादेवी, जानकीदेवी, सौम्या चौधरी, मुन्नालाल वर्मा, संतोष सिंह एवं श्रीमती कंचन सिंह तथा बड़ी संख्या में कृषक मौजूद रहे। 
इस अवसर पर डीएम मोनिका रानी ने समस्त एफ पीओ निदेशकों सदस्यों का आहवान किया कि कृषि के क्षेत्र में नवाचार को अपनाकर स्वयं की आय में  बढ़ोतरी के साथ-साथ आकांक्षा त्यक्त जिले में दूसरों के लिए भी रोज़गार के अवसर पैदा करें।
 डीएम ने सुझाव दिया कि जरबेरा का व्यावसायिक स्तर पर पालीहाउस के अन्दर उत्पादन करें क्योंकि जरबेरा उत्पादन से जिले के निर्यात में बढ़ोतरी होगी। डीएम ने कहा कि हल्दी और केले की व्यवसायिक स्तर पर गुणवत्तापरक खेती से किसान भाईयों की आय में गुणात्मक वृद्धि होगी। 
एफ पीओ निदेशक कंचन सिंह द्वारा डीएम मोनिका रानी को बताया गया कि हमारे एफ पीओ द्वारा मशरुम की खेती करके तथा उसकी ब्रांडिंग करके बहराइच, बलरामपुर, लखनऊ आदि मण्डी यो में भेजा जा रहा है, जिससे 40 महिलाओं को रोजगार मिला हुआ है।
इससे पूर्व मशरूम उत्प जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों को शहद भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान डीएम ने एफपीओ के 11 नए शेयरहोल्डर्स  को शेयर सर्टिफिकेट प्रदान कर उनको एफपीओ से साथ मिलकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया, यूनिट के उद्घाटन के पश्चात डीएम ने मशरूम उत्पादन यूनिट का निरीक्षण किया तथा परिसर में चन्दन का पौध रोपित कर लोगों से पर्यावरण संरक्षण की अपील की।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने