राजकुमार गुप्ता 
वृन्दावन।केशव धाम रोड़ स्थित सुखधाम भवन में सम्पन्न हुए कल्पतरू सेवा संस्थान ट्रस्ट के 11वें स्थापना दिवस समारोह के अंतर्गत संस्थान के संस्थापकाध्यक्ष धर्मरत्न स्वामी बालरामाचार्य महाराज के द्वारा प्रख्यात ज्योतिषाचार्य जीतू सिंह व ज्योतिषाचार्य सैवी सिंह(दिल्ली) का सम्मान किया गया।साथ ही उन्हें ठाकुरजी का पटुका ओढ़ाकर व प्रसादी-माला भेंट कर के  "ज्योतिष रत्न सम्मान" की उपाधि से अलंकृत किया गया। 
कल्पतरू सेवा संस्थान ट्रस्ट के संस्थापकाध्यक्ष धर्मरत्न स्वामी बालरामाचार्य महाराज ने कहा कि ज्योतिषाचार्य जीतू सिंह व ज्योतिषाचार्य सैवी सिंह(दिल्ली) प्रख्यात ज्योतिषविद होने के साथ-साथ महान समाजसेवी भी हैं।हमारा ट्रस्ट उन्हें "ज्योतिष रत्न सम्मान" देकर स्वयं गौरव की अनुभूति कर रहा है।
इस अवसर पर चतु:संप्रदाय के श्रीमहंत फूलडोल बिहारीदास महाराज, महामंडलेश्वर नवल गिरि महाराज, महामंडलेश्वर राधाप्रसाद देव जू महाराज, ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, डॉ. मनोजमोहन शास्त्री, आचार्य पीठाधीश्वर स्वामी यदुनंदनाचार्य महाराज, जॉनी वर्मा, कोमल वर्मा, विनोद वर्मा, रेखा वर्मा, कृष्ण त्रिपाठी, दिनेश त्रिपाठी, दीपक त्रिपाठी, जुगुल किशोर अवस्थी, उर्मिला अवस्थी, कंचन त्रिपाठी, पूनम त्रिपाठी, सुशील त्रिपाठी, धर्मगुरु विनोद त्रिपाठी, विकास कृष्ण, कीर्तिका वर्मा, विदित वर्मा, शालू (ललिता सखी), माधुरी शर्मा, अमित शास्त्री, विपिन बापू, पण्डित योगेश द्विवेदी, महंत मोहिनी बिहारी शरण, आचार्य बद्रीश, घनश्याम दुबे, आचार्य नेत्रपाल दास्त्री, अशोक शास्त्री, आचार्य रामविलास चतुर्वेदी, पण्डित श्यामसुंदर ब्रजवासी, युवराज वेदांत आचार्य, डॉ. राधाकांत शर्मा, ईश्वरचंद्र रावत आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने