पांच रेड सेंडबोआ सांप के साथ एक तश्कर गिरफ्तार
बहराइच ( ब्यूरो रिपोर्ट ) । ककरहा रेंज में गश्त के दौरान वन कर्मियों ने एक तस्कर को पांच रेड सेंडबोआ सांप के साथ गिरफ्तार किया है।
सांप की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रूपए है, उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के डीएफओ आकाशदीप वधावन के निर्देश पर शनिवार को ककरहा रेंज के वन कर्मियों द्वारा जंगल में गश्त की जा रहा था।
वन क्षेत्राधिकारी डीपी कनौजिया, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी रामकुमार प्रथम, राम कुमार द्वितीय, वन दरोगा आलोक मणि तिवारी, वन रक्षक संतोष कुमार और रमेश कुमार की टीम रेंज के उर्रा बीट में पहुंची, टीम ने जंगल से एक व्यक्ति को पकड़ा।
उसके पास बैग में पांच रेड सेंड बोआ (दोमुहा) सांप बरामद हुआ। जिस पर उसे हिरासत में लेकर रेंज कार्यालय लाया गया।
डीएफओ ने बताया कि तस्कर के विरुद्ध रेंज केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है, जबकि बरामद सांपों को जंगल में छोड़ दिया गया है। जबकि बैग, प्लास्टिक झोला और 250 रुपए को सीज कर दिया गया है।
तस्कर की पहचान रूपईडीहा थाना क्षेत्र के भगवानपुर करिंगा निवासी बाबू पुत्र मुनीम के रूप में हुई है, डीएफओ ने बताया कि सेंड बोआ सांप काफी कीमती होता है, इसकी डिमांड विदेशों में अधिक है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know