जलालपुर (अंबेडकर नगर)। जलालपुर कस्बे के प्रतिष्ठ विद्यालय रेडिएंट सेंट्रल चिल्ड्रन एकेडमी में 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम उत्साह पूर्वक मनाया गया।इस आयोजन में विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा मेरी माटी मेरा देश की थीम पर पेंटिंग प्रतियोगिता का करवाई गयी जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें देशभक्ति के गीतों का गायन और नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की पश्चात विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले छात्र-छात्राओं के द्वारा लाई गई मिट्टी को एक कलश में इकट्ठा किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व नौसेना अधिकारी आर पी सिंह ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम देश के शहीदों को श्रद्धांजलि देने का एक अच्छा अवसर है। हमें बलिदानियों की वीर गाथा से सीख लेते हुए अपने देश की रक्षा हेतु सदैव तत्पर रहना चाहिए। बच्चों को देश का भविष्य तथा शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता बताते हुए उनसे राष्ट्र निर्माण में जुटे रहने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि पंथीपुर की ग्राम प्रधान कंचन उपाध्याय ने देश की मिट्टी की महत्ता बताते हुए अपनी मिट्टी से जुड़े रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश अपनी आजादी का अमृत काल मना रहा है इस अवसर पर हमें भी एकजुट होकर देश को विश्व गुरु बनाने का प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य अखिलेश शुक्ला ने आये हुए अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर स्वागत करते हुए भेंट स्वरूप हरे पौधे प्रदान किये। कार्यक्रम का संचालन कक्ष 12 की छात्राओं आद्रिका वर्मा तथा सिद्धि श्रीवास्तव द्वारा किया गया तथा इस कार्यक्रम का आयोजन कोऑर्डिनेटर संगीता शर्मा के निर्देशन में किया गया जिसमें कला शिक्षक अनूप शर्मा व आशुतोष, संगीत शिक्षक रणवीर श्रीवास्तव व अवधेश सिंह तथा कंप्यूटर शिक्षक अभिषेक पांडे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक वह छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।
रेडिएंट सेंट्रल चिल्ड्रन एकेडमी में 'मेरी माटी मेरा देश' उत्साह पूर्वक मनाया गया कार्यक्रम
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know